Connect with us

Saudi Arab

बहा में लगा शहद फेस्टिवल ऐसे दुर्लभ अलग अलग रँगों के शहद जो दुनियाभर में और कहीँ नही मिलते

Facebook Ad 1200x628 px 27

बाहा में आयोजित किए गए शहद फेस्टिवल में अब तक 1 टन शहद को बेचा जा चुका है।

2773786 736876299

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शहद फेस्टिवल इलाके में पिछले 10 दिनों से जारी है इस फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि विभिन्न प्रकार के शहद की कीमतें 300 रियाल से 1200 रियाल किलो के बीच में है।

Advertisement

E9Y3CfQXsAAYELk

बेरी का शहद जो कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय है यहां पर मौजूद है जिसकी औसत कीमत 350 रियाल किलो मे बिक रही है। इस मेले में शहद की मक्खियों को भी बेची जा रही हैं शहद की मक्खी को पालने के लिए सभी तरह का सामान भी इस मेले में मौजूद है।

 

इस मेले के अंदर शहद तैयार करने वाले एक नागरिक यहया बिन तेहरान ने बताया कि अल बहा का शहद सबसे ज्यादा मशहूर होता है और यह बेहद उच्च क्वालिटी का भी होता है।

Advertisement

1205641 456186183
उन्होंने बताया कि आमतौर पर सुनहरे रंग के शहद ही लोगों में काफी ज्यादा लोकप्रिय होते हैं, यही सुनहरे रंग के शहद होते हैं जिन्हें लोग अच्छे से जानते हैं। मगर सफेद रंग का मजरी नाम का शहद बेहद ही दुर्लभ किस्म का होता है। इसके लिए शहद की मक्खियों को ऐसे दुर्लभ प्रकार के फूलों के ऊपर भेजा जाता है जो कि साल में सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए खिलते हैं।