बाहा में आयोजित किए गए शहद फेस्टिवल में अब तक 1 टन शहद को बेचा जा चुका है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शहद फेस्टिवल इलाके में पिछले 10 दिनों से जारी है इस फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि विभिन्न प्रकार के शहद की कीमतें 300 रियाल से 1200 रियाल किलो के बीच में है।
बेरी का शहद जो कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय है यहां पर मौजूद है जिसकी औसत कीमत 350 रियाल किलो मे बिक रही है। इस मेले में शहद की मक्खियों को भी बेची जा रही हैं शहद की मक्खी को पालने के लिए सभी तरह का सामान भी इस मेले में मौजूद है।
इस मेले के अंदर शहद तैयार करने वाले एक नागरिक यहया बिन तेहरान ने बताया कि अल बहा का शहद सबसे ज्यादा मशहूर होता है और यह बेहद उच्च क्वालिटी का भी होता है।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर सुनहरे रंग के शहद ही लोगों में काफी ज्यादा लोकप्रिय होते हैं, यही सुनहरे रंग के शहद होते हैं जिन्हें लोग अच्छे से जानते हैं। मगर सफेद रंग का मजरी नाम का शहद बेहद ही दुर्लभ किस्म का होता है। इसके लिए शहद की मक्खियों को ऐसे दुर्लभ प्रकार के फूलों के ऊपर भेजा जाता है जो कि साल में सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए खिलते हैं।