हज और उमरा राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य हानि अल अमीरी के द्वारा इस बात की उम्मीद जाहिर की गई थी विदेशों से बड़ी तादाद में उमरा के लिए ज़ायरीन आएंगे।
सऊदी अरब की मशहूर वेबसाइट सबक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद यह उम्मीद जाहिर की जा रही है कि दुनिया भर के सभी देश से उमरा ज़ायरीन के आने का सिलसिला अब शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस साल उमरा के सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसके तहत दुनियाभर से उमरा ज़ायरीन के आने की शुरुआत हो चुकी है। औऱ हमे इस बात की पुरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उमरा जयरीन कि तादाद में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
सऊदी सरकार के द्वारा उमरा ज़ायरीन को तमाम तरह की सुविधा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। और इसकी पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि नियम और शर्तों के हिसाब से उमरा ज़ायरीन को कोरोना वैक्सिन के लिए 2 ख़ुराक़ लेना आवश्यक है।
इन दिनों सिर्फ कुछ सीमित देशों से ही उमरा करने के लिए उमरा ज़ायरीन को सऊदी अरब आने के लिए इजाज़त दी गयी है लेकिन कुछ समय के बाद धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा और एक भारी तादाद में दुनियाभर से ज़ायरीन यहाँ पहुंचेंगे।