रियाद में एक लेडी टीचर क्लास में छात्रों को पढ़ाते हुए दिल की धड़कन के बंद होने की वजह से वहीँ गिर पड़ी और उनकी मृ’त्यु हो गई। उनके पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मृ’त्यु के वक्त उनकी बेटी ने रोजा रखा हुआ था।
सऊदी अरब की सबक न्यूज के मुताबिक रियाद के एक स्कूल की टीचर जिनका नाम शेखा था छात्रों को पढ़ाते हुए अचानक से गिर पड़े
जिस पर छात्राओं ने प्रिंसिपल को तुरंत बुलाया प्रिंसिपल के आने से पहले ही बगल वाली क्लास की सभी टीचर वहां पर पहुंच चुकी थी
उन सभी टीचर ने मिलकर जमीन पर गिरी हुई टीचर को प्रारंभिक चिकित्सीय सहायता देने की कोशिश की और इसी दौरान प्रिंसिपल ने तत्काल रुप से सहायता यूनिट को भी बुला लिया था।
चिकित्सीय यूनिट की टीम के द्वारा उन्हें प्रारंभिक चिकित्सीय सहायता प्रदान करते हुए एंबुलेंस के जरिए से अस्पताल में भेजा गया मगर स्कूल की टीचर रास्ते में ही खत्म हो चुकी थी उनकी साँसे एंबुलेंस के अंदर ही बीच रास्ते में रुक गई थी।
टीचर के पिता जिनका नाम अब्दुल अजीज अतीक है ने बताया कि अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया
कि उनकी बेटी हमेशा सोमवार के दिन और गुरुवार के दिन रोजा रखा करती थी और जिस दिन उसकी मृ’त्यु हुई है उस दिन भी बेटे ने रोजा रखा हुआ था।