Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में विदेशी प्रवासी कर रहा था गलत काम 23 किलो चरस के साथ पकड़ा गया ,अब मांग रहा है माफ़ी

2020 5image 14 59 456374763saudi police ll

एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मेजर मोहम्मद अल नजीदी का कहना है कि रियाद इलाके में एक विदेशी प्रवासि को इस वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है

क्योंकि उसके कब्जे से करीब 23 किलोग्राम चरस बरामद किए गए हैं।

Advertisement

1257671 2007943613

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के प्रवक्ता के जरिए से बताया गया है

कि गिरफ्तार किए गए विदेशी प्रवासी का संबंध यूथोपिया से है जो कि गैरकानूनी तरीके से देश की सीमा को पार करके यहां पर रह रहा था।

saudi police

मेजर अलनजीदी के द्वारा बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति से जांच पड़ताल की जा रही है

Advertisement

और उसके खिलाफ घुसपैठ और ड्रग्स बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ करने के बाद अपराधी व्यक्ति को पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया जाएगा। जहां से इस मामले को पूरा कर लेने के बाद मुकदमा फौजदारी अदालत में चलाया जाएगा।

Advertisement