Connect with us

Saudi Arab

2 लाख 6 हज़ार रियाल में बिका सऊदी का हैरतअंगेज कर देने वाला बाज , कलबाजिया ऐसा की देखे ही जुबान से निकल जाता है माशाअल्ला

1257581 9900688

रियाद में आयोजित बाज़ शिकार मेले में अब तक बिकने वाले बाज़ में सबसे महंगा बाज़ तबरजल इलाके का “शाहीन फर्ख” रहा है जिसको की करीब

में बेचा गया है।

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक रियाद के उत्तरी इलाके में आयोजित बाज़ शिकार मेले के दसवें दिन सबसे महंगा बाज़ बेचा गया है जबकि इससे पहले मेले के आखिरी रात को जो बाज़ बेच गया था उसकी कीमत करीब 2 लाख 1000 बताई गई थी।

dst 1635554 2701726 2 3 2021101500472054

मेले में सबसे पहले बाज की नीलामी 1 लाख 10,000 रियाल में हुई थी जबकि शाहीन नाम के बाज़ की बोली एक 61 हज़ार रियाल में लगाई गई थी। खयाल रहे कि सालाना बाज़ मेला सऊदी बाज़ फेस्टिवल की निगरानी में आयोजित किया जाता है इस साल का मेला 15 नवंबर 2021 तक जारी रहने वाला है अब तक मेले में लाखों रियाल के 10 बाज़ को बेचा जा चुका है।

 

Advertisement

1257581 9900688

मेले में बेचे जाने वाले बाज़ को बाकायदा मेडिकल जांच करने के बाद ही उनके लिए डिजिटल पासपोर्ट तैयार कराया जाता है जिसमें खरीदार और बाज़ का सम्पूर्ण विवरण दर्ज किया जाता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *