रियाद में आयोजित बाज़ शिकार मेले में अब तक बिकने वाले बाज़ में सबसे महंगा बाज़ तबरजल इलाके का “शाहीन फर्ख” रहा है जिसको की करीब
में बेचा गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक रियाद के उत्तरी इलाके में आयोजित बाज़ शिकार मेले के दसवें दिन सबसे महंगा बाज़ बेचा गया है जबकि इससे पहले मेले के आखिरी रात को जो बाज़ बेच गया था उसकी कीमत करीब 2 लाख 1000 बताई गई थी।
मेले में सबसे पहले बाज की नीलामी 1 लाख 10,000 रियाल में हुई थी जबकि शाहीन नाम के बाज़ की बोली एक 61 हज़ार रियाल में लगाई गई थी। खयाल रहे कि सालाना बाज़ मेला सऊदी बाज़ फेस्टिवल की निगरानी में आयोजित किया जाता है इस साल का मेला 15 नवंबर 2021 तक जारी रहने वाला है अब तक मेले में लाखों रियाल के 10 बाज़ को बेचा जा चुका है।
मेले में बेचे जाने वाले बाज़ को बाकायदा मेडिकल जांच करने के बाद ही उनके लिए डिजिटल पासपोर्ट तैयार कराया जाता है जिसमें खरीदार और बाज़ का सम्पूर्ण विवरण दर्ज किया जाता है।