सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कहा गया है यहां पर रहने वाले सभी नागरिक और विदे’शी प्रवासी जल्द से जल्द कोरोना’वाय’रस से बचाव के लिए वैक्सीन की खुराक लगवा लें वै’क्सिन की दूसरी खुराक को’रोनावाय’स कि नहीं लहर से सुरक्षित रहने के लिए बेहद जरूरी है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि देश के सभी इलाके में इस वक्त को’रोनावा’यरस से बचाव के लिए वैक्सि’न की दूसरी खुराक लेना बेहद जरूरी है।
वैक्सि’न की दूसरी खुराक ना लगवाने वाले लोगों के लिए आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए डेडलाइन को खत्म होने के बाद ऐसे लोगों को ना तो उमरा के लिए परमिट जारी किया जाएगा और ना ही इन लोगों को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश करने की इजाजत ही मिल सकेगी।
खयाल रहे कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश के सभी इलाके में वैक्सीन सेंटर काम कर रहे हैं जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से जारी त्वककलना और स्वास्थ एप्लीकेशन पर भी वैक्सि’न लगाने के लिए सुविधा दी गई है इन एप्लीकेशन के जरिए से कोई भी व्यक्ति आसानी से वै’क्सिन के लिए समय ले सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का वैक्सीन के बारे में आगे कहना था कि वैक्सीन अलग-अलग प्रकार की खुराक लगवाने में भी कोई हर्ज नहीं है इस हवाले से ज्यादातर लोगों की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय से सवाल किया जाता है कि फाइजर वैक्सीन की ख़ुराक लगवा ली थी और अब दूसरी वैक्सीन मोडर्ना की मिल रही है तो क्या करें ?