Connect with us

Saudi Arab

सऊदी जाने वालो के लिए बड़ी वह जाने से पहले इन कामो को अंजाम देना सबसे जयदा महत्वपूर्ण

A Saudia air0b3323c medium

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कहा गया है यहां पर रहने वाले सभी नागरिक और विदे’शी प्रवासी जल्द से जल्द कोरोना’वाय’रस से बचाव के लिए वैक्सीन की खुराक लगवा लें वै’क्सिन की दूसरी खुराक को’रोनावाय’स कि नहीं लहर से सुरक्षित रहने के लिए बेहद जरूरी है।

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि देश के सभी इलाके में इस वक्त को’रोनावा’यरस से बचाव के लिए वैक्सि’न की दूसरी खुराक लेना बेहद जरूरी है।

Advertisement

वैक्सि’न की दूसरी खुराक ना लगवाने वाले लोगों के लिए आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए डेडलाइन को खत्म होने के बाद ऐसे लोगों को ना तो उमरा के लिए परमिट जारी किया जाएगा और ना ही इन लोगों को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश करने की इजाजत ही मिल सकेगी।1257346 908141563

खयाल रहे कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश के सभी इलाके में वैक्सीन सेंटर काम कर रहे हैं जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से जारी त्वककलना और स्वास्थ एप्लीकेशन पर भी वैक्सि’न लगाने के लिए सुविधा दी गई है इन एप्लीकेशन के जरिए से कोई भी व्यक्ति आसानी से वै’क्सिन के लिए समय ले सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का वैक्सीन के बारे में आगे कहना था कि वैक्सीन अलग-अलग प्रकार की खुराक लगवाने में भी कोई हर्ज नहीं है इस हवाले से ज्यादातर लोगों की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय से सवाल किया जाता है कि फाइजर वैक्सीन की ख़ुराक लगवा ली थी और अब दूसरी वैक्सीन मोडर्ना की मिल रही है तो क्या करें ?

Advertisement