Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में खुद की गाड़ी को मॉडिफिकेशन या तोड़ने के लिए पहले पुलिस से लेनी होगी अनुमति वरना जेल जाने को रहे तैयार

Face628 px 1

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बताया गया है कि गाड़ी की बॉडी में बगैर इजाजत के परिवर्तन करना कानून को तोड़ने की श्रेणी में आता है जिस पर सजा निर्धारित की गई है।

अजिल न्यूज़ के मुताबिक पुलिस के ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए बताया गया है

Advertisement

कि ट्रैफिक कानून के मुताबिक गाड़ी के ऑफिस की   सूरत में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को करने पर ट्रैफिक विभाग पुलिस एनओसी हासिल करना अनिवार्य है एनओसी हासिल किए बगैर गाड़ी की शक्ल सूरत किसी भी प्रकार से बदली नहीं जा सकती है।

1138926 2103975429

ट्रैफिक पुलिस का इस बारे में आगे कहना था कि वह लोग जो की एनओसी हासिल किए बगैर गाड़ी की सूरत में परिवर्तन करते हैं1257416 699243070

कानून के मुताबिक उन पर दो हजार रियाल का जुर्माना लगा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उल्लंघन को दूसरी बार दोहराने पर जुर्माने को डबल कर दिया जाता है। जबकि तीसरी बार उल्लंघन करने पर जुर्माना 5000 कर दिया जाता है। इसके अलावा उस वर्कशॉप को भी सील करा दिया जाता है जहां पर कई बार कानून को तोड़ा गया है।

1027136 205013216

खयाल रहे कि एक व्यक्ति के द्वारा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्विटर पर सवाल किया गया था कि पुराने मॉडल की गाड़ी में कुछ बदलाव करते हुए उसे नए मॉडल की तरह करना क्या यह उल्लंघन के अंतर्गत आता है।

Advertisement

खयाल रहे कि कानून के मुताबिक वर्कशॉप के मालिकों के लिए यह अनिवार्य है कि गाड़ी के डेंट और पेंटिंग को करने से पहले ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एनओसी हासिल कर लें वरना उन पर जुर्माना लगा दिया जाएगा।

Advertisement