Connect with us

Saudi Arab

ये है सबसे महंगी कार ,70 साल पुरानी होने के बावजूद बिक रही 30 लाख रियाल में

629811 1355212739 1

सऊदी नागरिक मैं सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी इतनी बड़ी लॉ’टरी निकल सकती है।

आ’ग में त’बाह हो जाने वाली उसकी पुरानी गाड़ी को 30 लाख़ रियल में नीलाम किया गया है।

Advertisement

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह से गाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है

24 old car33333

सऊदी नागरिक ने तय कर लिया था कि उसे अपनी पुरानी गाड़ी के सेंटर के हवाले करके वह उससे छुटकारा हासिल कर लेगा याद रहे कि अल तसलिह सऊदी अरब में एक ऐसी जगह को कहा जाता है

जहां पर बेकार गाड़ियों को तौलकर बेच दिया जाता है

Advertisement

। खरीदने वाला उसके इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पुर्ज़ों और अन्य सामानों को निकाल लेता है और फिर उसे बेच देता है।

इसके बाद सऊदी नागरिक ने गाड़ी को वहां जाकर गाड़ी बेचने का इरादा छोड़ दिया और उसे अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय नीलाम घर मे नीलाम करने का फैसला कर लिया है

24 old car 11111

नीलामी के दौरान उसे यह एहसास हुआ कि आग से बर्बाद हो जाने वाली गाड़ी कितनी ज्यादा कीमती है

Advertisement

और यह बहुत ही दुर्लभ गाड़ियों में से एक है दुनिया भर में इस मॉडल की सिर्फ 34 गाड़ियां ही मौजूद हैं।

24 old car 22222 1
अमेरिका की कार बनाने वाली कंपनी ने 1961 में यह गाड़ी खास तौर पर कंपनी के एक बड़े क्लाइंट के लिए तैयार की थी

इसमें रेसिंग कार का इंजन लगाया गया है और यह कार बेहद ही दुर्लभ प्रकार की है।

अब यह गाड़ी सऊदी अरब के एक दूसरे नागरिक के स्वामित्व में आ चुकी है और इसे इन दिनों रियाद सीजन मोटर शो में रख दिया गया है

Advertisement

दुर्लभ गाड़ियों के प्रशंसक इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं गाड़ी के मौजूदा सऊदी मालिक ने इसको अमेरिका के नीलांबर से 30 लाख रियाल में खरीदा है।

बताया जा रहा है कि तबाह हो चुकी इस गाड़ी को कंपनी की फैक्ट्री में वापस ले जाया जाएगा जहां पर इसको इसकी असली हालत में वापस लाया जाएगा।

Advertisement