सऊदी नागरिक मैं सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी इतनी बड़ी लॉ’टरी निकल सकती है।
आ’ग में त’बाह हो जाने वाली उसकी पुरानी गाड़ी को 30 लाख़ रियल में नीलाम किया गया है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह से गाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है
सऊदी नागरिक ने तय कर लिया था कि उसे अपनी पुरानी गाड़ी के सेंटर के हवाले करके वह उससे छुटकारा हासिल कर लेगा याद रहे कि अल तसलिह सऊदी अरब में एक ऐसी जगह को कहा जाता है
जहां पर बेकार गाड़ियों को तौलकर बेच दिया जाता है
। खरीदने वाला उसके इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पुर्ज़ों और अन्य सामानों को निकाल लेता है और फिर उसे बेच देता है।
इसके बाद सऊदी नागरिक ने गाड़ी को वहां जाकर गाड़ी बेचने का इरादा छोड़ दिया और उसे अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय नीलाम घर मे नीलाम करने का फैसला कर लिया है
नीलामी के दौरान उसे यह एहसास हुआ कि आग से बर्बाद हो जाने वाली गाड़ी कितनी ज्यादा कीमती है
और यह बहुत ही दुर्लभ गाड़ियों में से एक है दुनिया भर में इस मॉडल की सिर्फ 34 गाड़ियां ही मौजूद हैं।
अमेरिका की कार बनाने वाली कंपनी ने 1961 में यह गाड़ी खास तौर पर कंपनी के एक बड़े क्लाइंट के लिए तैयार की थी
इसमें रेसिंग कार का इंजन लगाया गया है और यह कार बेहद ही दुर्लभ प्रकार की है।
अब यह गाड़ी सऊदी अरब के एक दूसरे नागरिक के स्वामित्व में आ चुकी है और इसे इन दिनों रियाद सीजन मोटर शो में रख दिया गया है
दुर्लभ गाड़ियों के प्रशंसक इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं गाड़ी के मौजूदा सऊदी मालिक ने इसको अमेरिका के नीलांबर से 30 लाख रियाल में खरीदा है।
बताया जा रहा है कि तबाह हो चुकी इस गाड़ी को कंपनी की फैक्ट्री में वापस ले जाया जाएगा जहां पर इसको इसकी असली हालत में वापस लाया जाएगा।