सऊदी अरब के जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के तहत प्रोफेशन टेस्ट के संस्थानों के द्वारा
अन्य 6 प्रोफेशन प्रोग्राम में शामिल कर दिए गए हैं जिसकी वजह से इनकी तादाद अब 120 हो चुकी है।
अल मरसड और सऊदी के अखबार 24 की रिपोर्ट के अनुसार जनसंख्या मंत्रालय और समाज कल्याण के द्वारा,
एयर कंडीशन, कारपेंटर, वेल्डिंग, कार इलेक्ट्रिशियन, रंग व्यवसाय प्रोग्राम के नए प्रोफेशन को टेस्ट में शामिल किया गया है।
आने वाले साल 2022 के शुरू तक प्रोफेशन टेस्ट प्रोग्राम की लिस्ट 1099 तक पहुंचानी है।
प्रोफेशन टेस्ट प्रोग्राम का मकसद इस बात की पुष्टि हासिल करना है कि हुनरमन्द और प्रतिभाशाली है या नही जिसका वह दावा करते हैं।
इस मकसद के लिए नहीं जिसका वह दावा करते हैं इस मकसद के लिए कुशल और प्रतिभाशाली और प्रैक्टिकल लोगों का टेस्ट लिया जाता है।
याद रहे कि प्रोफेशन टेस्ट दो चरणों में संपन्न कराया जाता है। पहली बार कुशल और प्रतिभाशाली व्यक्ति का अपने देश में उनका इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से प्रोफेशन टेस्ट लिया जाता है
और इसके बाद फिर दूसरी बार कुशल व्यक्ति का सऊदी अरब पहुंचने के बाद टेस्ट सेंटर में उनके कुशलता की जांच की जाती है।