Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के तमारा की नई पेशकश,”आज खरीदे कल पैसे दे ” ने खरीदारी की नई मिसाल कायम कर दी है

4807b208 77d5 4b7c 9ffe f49a852fd912 1024x682 1

सऊदी अरब में तमारा एक ऐसी वित्तीय टेक्नोलॉजी कम्पनी है जो कि अपने कस्टमर को किसी भी चीज की खरीदारी करने के लिए बाद में भुगतान करने की इजाजत प्रदान करता है।

यह बात इस साल की पहली छमाही के दौरान सऊदी अरब में भविष्य की साहसिक निवेश रिपोर्ट के ज़रिए से स्पष्ट की गई थी।

Advertisement

सऊदी अरब की अरब न्यूज़ के रिपोर्ट के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है

bdc39ef0 c32d 4700 b302 f233b555aef0

कि तमारा एक ऐसी कंपनी है जिसको इस साल स्टार्टअप देने वाले किसी भी सऊदी कंपनी में सबसे ज़्यादा निवेश की फन्डिंग हासिल हुई है।

नई कंपनियों में भविष्य के लिए निवेश में स्पेशलिस्ट एजेंसी मैग्नेट के आँकडों के द्वारा इस रिपोर्ट को जारी किया गया है।

Advertisement

तमारा निवेश कंपनी के द्वारा अप्रैल 2021 वैश्विक भुगतान प्रोसेसर के जरिए 110 मिलियन डॉलर इकट्ठे किए गए थे। और बाद में इसमें 6 मिलियन डॉलर बढ़ा दिया गया था।

उसके बाद दूसरे नंबर पर आने वाले सऊदी अरब की कंपनी सीरी है

1191171 762126329

जो कि बिज़नेस टू बिज़नेस करने वाली एक ई कॉमर्स कम्पनी है यह अब एक बड़ी मार्केट बन चुके हैं।

Advertisement

इस कंपनी के द्वारा मई में 30.5 मिलियन डॉलर कमा लिए गए थे।

सीरीज़ बी में सिलिकॉन वैली के मुकाबले में सिरी के द्वारा समग्र रूप से 37 मिलियन डॉलर इकट्ठे कर लिए गए है।

Advertisement