सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान द्वारा बताया गया
कि जब भी लेबनान किसी भी संकट या फिर किसी भी बड़े चैलेंज से गुजर रहा होता है
तब सऊदी अरब के द्वारा लेबनान की जनता के साथ पूरी तरह से एकजुटता दिखाई जाती है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री फ्रांस की दावत पर लेबनान के लिए मदद
कॉन्फ्रेंस से वीडियो लिंक के जरिए से संबोधित करते हुए नज़र आये थे।
बेरुत धमाका होने के बाद लेबनान की मदद के लिए आयोजित होने वाली यह तीसरी कॉन्फ्रेंस की गई थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा इस खास मौके पर लेबनान के लिए एक बार फिर से 100 मिलियन डॉलर की मदद करने का वादा किया गया है।
इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा बताया गया है कि कॉन्फ्रेंस में लेबनान की मानवीय जरूरत को पूरा करने के लिए करीब 370 मिलियन डालर से ज्यादा अब तक इकट्ठे हो चुके हैं।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में सऊदी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था
किंग सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया उस वक़्त उनके साथ थे।
कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने कहा कि लेबनान की समस्याओं की मुख्य कारण हज़बूलल्ला के गतिविधियों का विरोध करने की कोशिश है लेबनान राजनेताओं से यही कहेंगे की हज़बूलल्ला की गतिविधियों का डटकर मुकाबला करें।