Connect with us

Saudi Arab

विदेश मन्त्री ने साधा निशाना, लेबनान की समस्याओं की जड़ हज़बूलल्लाह ही हैं

1189956 1328355973

सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान द्वारा बताया गया

कि जब भी लेबनान किसी भी संकट या फिर किसी भी बड़े चैलेंज से गुजर रहा होता है

Advertisement

तब सऊदी अरब के द्वारा लेबनान की जनता के साथ पूरी तरह से एकजुटता दिखाई जाती है।

32 I NI516 TrashSnake1

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री फ्रांस की दावत पर लेबनान के लिए मदद

कॉन्फ्रेंस से वीडियो लिंक के जरिए से संबोधित करते हुए नज़र आये थे।

Advertisement

download 55
बेरुत धमाका होने के बाद लेबनान की मदद के लिए आयोजित होने वाली यह तीसरी कॉन्फ्रेंस की गई थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा इस खास मौके पर लेबनान के लिए एक बार फिर से 100 मिलियन डॉलर की मदद करने का वादा किया गया है।

lebanon

इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा बताया गया है कि कॉन्फ्रेंस में लेबनान की मानवीय जरूरत को पूरा करने के लिए करीब 370 मिलियन डालर से ज्यादा अब तक इकट्ठे हो चुके हैं।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में सऊदी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था

Advertisement

 

किंग सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया उस वक़्त उनके साथ थे।

कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने कहा कि लेबनान की समस्याओं की मुख्य कारण हज़बूलल्ला के गतिविधियों का विरोध करने की कोशिश है लेबनान राजनेताओं से यही कहेंगे की हज़बूलल्ला की गतिविधियों का डटकर मुकाबला करें।

Advertisement