अल उला के प्रिंस अब्दुल मजीद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम को पेरिस से सउदिया की पहली डायरेक्ट उड़ान पहुंची है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पेरिस के चार्ल्स डेगाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सऊदी अरेबियन एयरलाइंस की उड़ान पहुंचीं हैं। वह अलु उला के ऐतिहासिक स्थानों का पर्यटन करेंगे।
अल उला रॉयल कमीशन के द्वारा बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का स्वागत अल उला के संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से पूरी दुनिया को रूबरू कराने के प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है।
खयाल रहे किअल उला एयरपोर्ट से मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की गई थी। अल उला रॉयल कमीशन के द्वारा अल सऊदिया कि पेरिस से आने वाली उड़ान से आने वाले यूरोपीय पर्यटकों का स्वागत किया गया है और केक काटा गया इस खास मौके पर ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है।
फ्रांस के राजदूत के द्वारा अल उला रॉयल कमीशन की इस पहल का स्वागत करते हुए उसे सराहा गया है उन्होंने अरबी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे प्यारे फ्रांस के दोस्तों आओ और अल उला के खजाने ढूंढते हैं।
पेरिस के चार्ल्स डिगाल एयरपोर्ट से 30 जनवरी से 27 मार्च तक हर रविवार एक उड़ान चलाई जाएगी। पेरिस से अल उला का सफर 5 घंटे के लिए होगा।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के नागरिक को और करीबी देशों के पर्यटकों को रूट का फायदा हासिल होगा।