सुबहानअल्लाह रमज़ान के स्वागत में क़ाबा शरीफ़ के गिलाफ की की जा रही सफाई
सऊदी अरब के पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा रविवार के दिन काबा के गिलाफ़ की सफाई के 5 दिन तक चलने वाले मुहीम की शुरुआत कर दी गयी है। बताया गया कि यह काम रमजान मुबारक के स्वागत के लिए किया जा रहा है।
अल अरबिया नेट के मुताबिक 14 लोग मिलकर काबा के गिलाफ़ की सफाई और उसकी मरम्मत के के काम में लगे हुए हैं जबकि स्टैंडर्ड कंट्रोलर और हेल्थ एक्सपर्ट उनके इस काम की निगरानी कर रहे हैं।
मस्जिद अल हराम में गिलाफ़ काबा की मरम्मत के एजेंसी के इंचार्ज फ़हद अल जबरी ने बताया की इस काम की शुरुआत काबा के गीलाफ के कसने के बन्ध को खोल करके किया गया है।
Advertisement
शाज़रवन के सुनहरे घेरे के नीचे सादा काले कपड़े को लगाया जा रहा है जबकि हुजरे अश्वद का फ्रेम और रुक्न युमनि का पैटर्न भी तब्दील किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मरम्मत के काम को पूरा करने के बाद काबा के गिलाफ की सफाई की जाएगी और उस पर से धूल हटा दी जाएगी
उन्होंने इस बारे में आगे बताया कि इस काम को 24 घंटे किया जा रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो सिलाई का काम भी किया जाएगा अगर कहीं थोड़ा बहुत कटा होगा तो उसे रफु कर दिया जाएगा। उन्होंने इत्मीनान दिलाया कि यह काम 20 साल का तुजुर्बा रखने वाले हुनरमन्द लोग कर रहे हैं।