Connect with us

Saudi Arab

सुबहानअल्लाह रमज़ान के स्वागत में क़ाबा शरीफ़ के गिलाफ की की जा रही सफाई

dst 1535912 2370257 23 5 2021040415020640

सऊदी अरब के पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा रविवार के दिन काबा के गिलाफ़ की सफाई के 5 दिन तक चलने वाले मुहीम की शुरुआत कर दी गयी है। बताया गया कि यह काम रमजान मुबारक के स्वागत के लिए किया जा रहा है।

dst 1535912 2370260 23 5 2021040415020640

अल अरबिया नेट के मुताबिक 14 लोग मिलकर काबा के गिलाफ़ की सफाई और उसकी मरम्मत के के काम में लगे हुए हैं जबकि स्टैंडर्ड कंट्रोलर और हेल्थ एक्सपर्ट उनके इस काम की निगरानी कर रहे हैं।

मस्जिद अल हराम में गिलाफ़ काबा की मरम्मत के एजेंसी के इंचार्ज फ़हद अल जबरी ने बताया की इस काम की शुरुआत काबा के गीलाफ के कसने के बन्ध को खोल करके किया गया है।

Advertisement

शाज़रवन के सुनहरे घेरे के नीचे सादा काले कपड़े को लगाया जा रहा है जबकि हुजरे अश्वद का फ्रेम और रुक्न युमनि का पैटर्न भी तब्दील किया जा रहा है।

1068091 1194436359

उन्होंने बताया कि मरम्मत के काम को पूरा करने के बाद काबा के गिलाफ की सफाई की जाएगी और उस पर से धूल हटा दी जाएगी

उन्होंने इस बारे में आगे बताया कि इस काम को 24 घंटे किया जा रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो सिलाई का काम भी किया जाएगा अगर कहीं थोड़ा बहुत कटा होगा तो उसे रफु कर दिया जाएगा। उन्होंने इत्मीनान दिलाया कि यह काम 20 साल का तुजुर्बा रखने वाले हुनरमन्द लोग कर रहे हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *