खबरें मिली हैं कि त्वककलना ऐपलिकेशन के जरिए से अब डिजिटल निवास को लांच किया जा रहा है सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय और सऊदी डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी के बीच आपसी सहयोग के अनुबंध पर दस्तखत किए गए हैं।
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक त्वककलना एप्लीकेशन पर डिजिटल निवास सरकारी दस्तावेजों को दिखाया जाएगा और अब इस एप्लीकेशन पर दस्तावेजों को दिखाने के बाद कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आंतरिक मंत्रालय के द्वारा का बताया गया कि त्वककलना एप्लीकेशन पर डिजिटल निवास वही होगा जो कि ऐबशार पर लोगों के लिए मौजूद है। किसी भी तरह के सरकारी एजेंसी है चौकी पर इसे मान्य करार दिया जाएगा।
मंत्रालय द्वारा बताया गया कि आंतरिक मंत्रालय और सऊदी डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी के बीच यह समझौता शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के निर्देशों के तहत किया गया है जिसमें उन्होंने सरकारी विभागों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल करने पर जोर दिया है।
दोनों संस्थानों के बीच समझौते का सिलसिला जारी है ताकि एप्लीकेशन पर सरकारी दस्तावेजों को डिजिटल रूप में पेश किया जा सके।