Connect with us

Saudi Arab

फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के रासायनिक पहचान के लिए निकाली गयी एक नई टेक्नोलॉजी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T134129.930

सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से प्रकाशित होने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि दवाओं में नाइट्रॉसामाइन की मात्रा और अशुद्धता के बारे में पता लगाने के लिए एक नई और बिल्कुल आधुनिक टेक्नोलॉजी खोज ली गई है।

HKGYF5BB5FG7DINFFLYVMGWM3I

फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से खुराक और दवा निर्माण के उत्पादन की लगातार जांच करने के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है।

Advertisement

assortment pharmaceutical preparations wooden spoons tablets capsules bamboo mat assortment pharmaceutical 122576331

रासायनिक पहचान उस वक्त ध्यान का केंद्र बन गई जब हेल्थ रेगुलेटर के द्वारा नाइट्रॉसामाइन की मौजूदगी की वजह से वलसर्टन एक हाई ब्लड प्रेशर वाली दवा की जांच की गई जो कि मुमकिन तौर पर कैंसर पैदा करने की वजह बन सकती है।

GettyImages 1188568920 056f66c163fc46a19d817eef55d14933

जांच में नाइट्रॉसामाइन से अशुद्ध दवाओं का पता लगाया जा सकता है। दरअसल नाइट्रॉसामाइन की थोड़ी मात्रा रोजाना के खाने और पीने में पाई जाती है इन दवाओं में नाइट्रॉसामाइन कोई खास खतरा नहीं होता है क्योंकि ज्यादातर लोग रोजाना थोड़ी मात्रा में ही इस्तेमाल करते हैं।

 

Advertisement

नाइट्रॉसामाइन की मात्रा कुछ प्रकार के कैंसर के खतरों को काफी ज्यादा बढ़ा सकती है यह केमिकल जांच में कम मात्रा में पाए गए हैं जो के मैदे में अल्सर के इलाज और इसकी रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं का एक कंपोजीशन है। फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से इस नए शोध टेक्नोलॉजी दवाओं में रासायनिक पहचान के स्तर को जांचने के लिए एक खास सीमा तक माइक्रोएक्सट्रैक्शन पर आधारित है।

Advertisement