सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री डॉक्टर तौफीक अल अरबिया के द्वारा मीना अरफात और मुज़्डलफ़ा में कदाना डेवलपमेंट कंपनी के हेड क्वार्टर का दौरा किया गया है यह कंपनी मक्का मुकर्रमा और मीना अरफात और मुज़्डलफ़ा रॉयल कमिशन के अधीन है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस मौके पर हज और उमरा मंत्री जी के साथ रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन इंजीनियर अब्दुल रहमान का दाना कंपनी के चेयरमैन हातिम मोमिना भी मौजूद थे।
हज और उमरा मंत्री को हाजियों की सेवा के मानकों को बेहतर बनाने वाली योजनाओं को लागू करने के सिलसिले में कदाना कंपनी की जिम्मेदारियों से आगाह किया गया है उन्होंने मीना मुज़्डलफ़ा और अरफ़ात का दौरा करके विभिन्न तरह की योजनाओं की जांच की है। उन्हें 3,800 वर्ग मीटर क्षेत्र पर स्थापित किए गए मॉडल कैंप भी दिखाए गए हैं। जहां पर रहने खाने-पीने और अन्य तरह की व्यवस्था का मुआयना उन्होंने किया है।
हज और उमरा मंत्री के द्वारा गुरुवार पुल और मीना में मॉडल टॉयलेट कंपलेक्स का भी दौरा किया गया है।
हज और उमरा मंत्री के द्वारा मीना मुज़्डलफ़ा और आसपास के दौरे के समापन पर गार हेरा के हवाले से जबल अल नूर कल्चर सेंटर का दौरा किया गया है। यहां पर प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई है जिसमें वही के नाजिल होने के वाक्या आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए से पेश किए जा रहे हैं यहां पर कुरान करीम म्यूजियम भी मौजूद है।