Connect with us

Saudi Arab

महिलाओं से छेड़खानी में सज़ा सख्त, पब्लिक प्रॉसीक्यूशन का बयान जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T130349.749

सऊदी अरब के पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी में शामिल नागरिको को डेढ़ साल के लिए कैद की सज़ा से जुड़े प्राइमरी अदालत के फैसले पर इत्मीनान को ज़ाहिर किया है। और इस संबंध में सख्त से सख्त सजा देने की मांग पर जोर दिया गया है।

STOCK jailed prison handcuff crime 17a0f18e795 medium

सऊदी अरब के अखबार तंत्र पर की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक किसी संख्या के द्वारा बयान में बताया गया है महिलाओं के साथ छेड़खानी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आने वाले हैं नागरिकों को अदालत के द्वारा डेढ़ साल की कैद की सज़ा सुनाई गई है।

Advertisement

1424166 1697881651

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, सम्बन्धित आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद के केस फाइल करने के वक़्त सम्बन्धित व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई है। प्राइमरी खिलाफ अपील की जाएगी। प्राइमरी कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी।

women jail rights

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन का कहना है कि सऊदी कानून में लोगों के अधिकारों की सुरक्षा की गई है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

 

Advertisement