Connect with us

Saudi Arab

यूनेस्को ने बरीदा को रचनात्मक शहरों के नेटवरक में किया शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T125038.505

संयुक्त राष्ट्र संघ यूनेस्को के द्वारा सऊदी अरब के शहर बरिदा को कल्चरल शहर के इंटरनेट वर्क इंटरनेशनल नेटवर्क में शामिल कर लिया गया है।

3333

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के अनुसार कसीम इलाके में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुकिंग आर्टस कमीशन के सहयोग से यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में शामिल कराने के लिए मामला तैयार करने में कामयाबी हासिल कर लिया है।

Advertisement

1283486 932159672

यूनेस्को कल्चरल शहर के लिए अपने खुद के नियम और मानक को निर्धारित किए हुए हैं।

111

बरीदा कसिम इलाके की राजधानी है और महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र भी है यह विस्तृत कृष क्षेत्र वाले प्रान्त के बीच में स्थित है इसका कृषि क्षेत्र देश के कुल कृषि क्षेत्र का 20% है।

 

Advertisement

यूनेस्को 2004 से रचनात्मक शहरों का नेटवर्क तैयार कर रहा है इसमें 82 देशों के करीब 246 से ज्यादा शहरों को शामिल किया गया है। इसमे ना सिर्फ यह के पकवान दस्तकारी सार्वजनिक आर्ट डिजाइन फिल्म लिटरेचर और म्यूजिक वगैरा मैं भी व्यक्तित्व रखते हैं।

Advertisement