इस साल के पहले चैथाई के दौरान हरम शरीफ आने वाले जायरीन में 1200000 लीटर से ज्यादा जमजम को बांटा गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ प्रशासन के तहत बेहतर सेवाओं के क्षेत्र के प्रमुख एहमद बिन शंबर अल नदवी के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम के अंदर और बाहर आंगन में जमजम की सप्लाई को सुनिश्चित किया जा रहा है।
हरम शरीफ में आने वाले ज़ायरीन में जमजम को बांटने वाले संस्थान के द्वारा सई मुसल्ले और हर जगह के अलावा यहां पर आने वाले नमाजियों यहां तक की जनाजे की नमाज में शामिल होने वालों को भी जमजम बांटे गए हैं।
संस्थान के द्वारा कम से कम जमजम की 700000 बोतलों को बांटा गया है बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी यहां पर कूलर और टोटियों के जरिए से पानी की सप्लाई भी की जा रही है।