Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में ग़रीबी रेखा की दर हुई ज़ीरो

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T112814.007

जद्दा में इस्लामी आर्थिक सेवा कॉउंसिल के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में गरीबी और फाके की दर ज़ीरो प्रतिशत तक पहुंच चुकी है जो कि सऊदी अरब की लगातार कोशिशों की वजह से मुमकिन हो सका है।

fb2199af d0fe 466e 8137 dc21992750bb

अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामी आर्थिक कॉउंसिल की तरफ़ से कहा गया है कि सऊदी हुकूमत के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है। लड़कों औऱ लड़कियों के बीच प्रतिस्पर्धा के असूल को अपनाया गया है।

Advertisement

crises and migration

इस्लामी आर्थिक कॉउंसिल का पन्द्रहवां सेशन के 3 दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुआ है इस का शीर्षक इस्लामिक फंडिंग डिजिटल परिवर्तन के बीच अनुपात है।

Hunger in Saudi Arabia

इस बैठक की मेजबानी सऊदी सेंट्रल बैंक के द्वारा किया जा रहा है। इस बैठक में 18 से ज़्यादा देश के सेंट्रल बैंक आर्थिक संस्थान नवाचार पर्यवेक्षक के प्रतिनिधि मंडल शामिल हैं।

 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस्लामी आर्थिक सेवा कॉउंसिल दुनिया के 80 से ज़्यादा बाज़ार औऱ मार्केट के 98 प्रभावी पार्टियों पर आधरित है। इसमे कई अंतरराष्ट्रीय संगठन शमिल हैं।

Advertisement