सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा, मीना मुज़दलफ और अरफ़ात में कैटरिंग का काम करने वाली कंपनियों के प्रमुख अहमद शरीफ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हज के दौरान रोजाना करीब 60 लाख से भी ज्यादा फूड पैकेट को प्रदान किया जाने वाला है।
अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उन्होंने यह भी कहा है कि इस साल मीना मुज़दलफ और अरफ़ात में हज पर आने वाले लोगों के लिए करीब 30 मिलियन तक फूड पैकेट को प्रदान करने का प्रोग्राम बनाया गया है। मक्का मुकर्रमा में 90 मिलियन फूड पैकेट को उपलब्ध किया जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह भी बताया है की पिछले हज के मुकाबले में जो कि कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हो गया था आने वाले हज के दौरान और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन के साथ इसे संपन्न किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खाने पीने से संबंधित सामग्रियों को लेकर उच्च गुणवत्ता और वैश्विक मानक वाली चीजों को ही अपनाया जा रहा है। आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का कोई भी खिलवाड़ होने का मौका नहीं दिया जाएगा और केवल उच्च कोटि की सामग्रियों का इस्तेमाल होने वाला है।
उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि पहला स्टार वर्गीकरण के ज़रिए से आईएसओ 22000 होगा और वही दूसरा एफ़एससी है जबकि दोनों में से ही प्रत्येक के जरिए आने वाले हज यात्रियों को मिलने वाला खाना और फूड पैकेट को बेहद ही स्वच्छता के साथ प्रदान किया जाएगा।