Connect with us

Saudi Arab

हज के दौरान प्रतिदिन ज़ायरीन को रोज़ 60 लाख मुफ्त फूड पैकेट देने की योजना पर होगा अमल

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 18T195044.855 e1674051759955

सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा, मीना मुज़दलफ और अरफ़ात में कैटरिंग का काम करने वाली कंपनियों के प्रमुख अहमद शरीफ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हज के दौरान रोजाना करीब 60 लाख से भी ज्यादा फूड पैकेट को प्रदान किया जाने वाला है।

अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उन्होंने यह भी कहा है कि इस साल मीना मुज़दलफ और अरफ़ात में हज पर आने वाले लोगों के लिए करीब 30 मिलियन तक फूड पैकेट को प्रदान करने का प्रोग्राम बनाया गया है। मक्का मुकर्रमा में 90 मिलियन फूड पैकेट को उपलब्ध किया जाएगा।

Advertisement

1288721 2133618098
उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह भी बताया है की पिछले हज के मुकाबले में जो कि कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हो गया था आने वाले हज के दौरान और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन के साथ इसे संपन्न किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खाने पीने से संबंधित सामग्रियों को लेकर उच्च गुणवत्ता और वैश्विक मानक वाली चीजों को ही अपनाया जा रहा है। आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का कोई भी खिलवाड़ होने का मौका नहीं दिया जाएगा और केवल उच्च कोटि की सामग्रियों का इस्तेमाल होने वाला है।

उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि पहला स्टार वर्गीकरण के ज़रिए से आईएसओ 22000 होगा और वही दूसरा एफ़एससी है जबकि दोनों में से ही प्रत्येक के जरिए आने वाले हज यात्रियों को मिलने वाला खाना और फूड पैकेट को बेहद ही स्वच्छता के साथ प्रदान किया जाएगा।

Advertisement