सऊदी अरब जनरल अथॉरिटी सांख्यिकी के द्वारा बताया गया है कि पेट्रोल और खाद्य पदार्थों की कीमतों के बढ़ने की वजह से फरवरी में उपभोक्ताओं की कीमतों में वृद्धि के सालाना दर 1.6% तक पहुंच चुकी है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अथॉरिटी के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में जनवरी 2022 में सालाना मुद्रास्फीति 1.2% की थी।
देश में फरवरी में पेट्रोल 91 पेट्रोल 95 और डीजल की कीमतों में साल दर साल व्यवस्थित रूप से 26.27% 25.9% और 21.1% की वृद्धि देखी गई है।
इस के बावजूद यह जनवरी में केवल 30% से ज्यादा और दिसंबर 2021 में 45% के मुकाबले में मॉडरेशन की तरफ संकेत करता है। परिवहन क्षेत्र की कीमतों में सालाना तौर पर जनवरी में 4.9% से लेकर फरवरी में 4.3% पर आ गई है।
अरब न्यूज़ में शामिल किए गए आंकड़ों के मुताबिक बताया गया है कि यह ग्रुप फरवरी में मुद्रास्फीति को हेड लाइन के तौर पर एक अहम किरदार अदा करने वाला रहा है।
दूसरी तरफ फूड ग्रुप फरवरी में परिवहन के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप रहा है और वह दिसंबर 2021 के बाद से दुगने से भी ज्यादा हो गया है।
जनवरी 2022 में 1.35% और सितंबर 2021 में 3% के मुकाबले में फरवरी में इस ग्रुप की कीमत में साल दर साल की कमी 0.19% की हो चुकी है।
जनवरी में कीमतों में वृद्धि 1.2% से तेज हुई है जिसके द्वारा फरवरी में ग्रुप को ट्रांसपोर्टेशन और खाद्य के बाद तीसरा अहम तत्व माना गया है। अल इक्तेसदिया की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में मुद्रास्फीति में वृद्धि बुनियादी द्वार पर ट्रांसपोर्ट पेट्रोल खाने पीने की सामग्री और सब्जियों की कीमत में बढ़ने की वजह से किया गया है।
इन चारों की कीमतों में वृद्धि एक जैसी नहीं है। ट्रांसपोर्ट में 4.3% पेट्रोल में 26.7% सामग्री में 2.4% और सब्जियों में 9.7% की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि निवास बिजली पानी और इसके अलावा अन्य प्रकार के इंधन की कीमत 0.2% कम हुई है मकान की किराया 0.3% कम हुई है।