Connect with us

Saudi Arab

सऊदी मन्त्री ने किया ट्वीट मोबाईल उठाओ फोटो बनाओ औऱ भेजो,कोई भी तुरंत होगी कार्यवाही

ezgif.com gif maker 2022 03 20T131517.762

सऊदी ग्रामीण मामलों के मंत्री माजिद अल हकील के आग्रह किए जाने पर यहां पर रहने वाले स्थानीय नागरिकों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों के घृणित प्रकार के दृश्यों की तस्वीरों और इसके साथ ही कुछ वीडियो को शेयर किया गया है।

 

Advertisement

माजिद के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करते हुए स्थानीय नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से यह कहा गया था कि अपने मोबाइल को उठाएं और तस्वीर बनाएं और भेज दें। इस पर स्थानीय नागरिकों के द्वारा भरपूर गतिविधि की गई है।

Advertisement

ग्रामिण मामलों के मंत्रालय का कहना है कि पिछले 180 दिनों के दौरान शहरों का मंज़र काफी बेहतर हो चुका है और परिवर्तन देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर घृणित दृश्यों की तस्वीरों को संबंधित संस्थान को भेजा गया है।

 

बता दें कि इनमें से करीब 42% से ज्यादा पर 24 घंटे के दौरान एक्शन भी ले लिया गया है। ग्रामीण मामलों के एप्लीकेशन को लोड करने वाले लोगों की तादाद 1.3 मिलियन से भी ज्यादा हो चुकी है।

Advertisement

 

माजिद अल हक़ील का कहना है कि इस अभियान का मकसद शहरों के मंज़र को खूबसूरत बनाना है। नागरिकों के द्वारा इस मंज़र को बनाने में अपना महत्वपूर्ण किरदार अदा किया गया है।

खयाल रहे कि मंत्री के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करने वाले लोगों को मोबाइल उठाओ तस्वीर बनाओ और भेजो का री ट्वीट भी किया जा रहा है।

Advertisement