सऊदी ग्रामीण मामलों के मंत्री माजिद अल हकील के आग्रह किए जाने पर यहां पर रहने वाले स्थानीय नागरिकों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों के घृणित प्रकार के दृश्यों की तस्वीरों और इसके साथ ही कुछ वीडियो को शेयर किया गया है।
माजिद के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करते हुए स्थानीय नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से यह कहा गया था कि अपने मोबाइल को उठाएं और तस्वीर बनाएं और भेज दें। इस पर स्थानीय नागरिकों के द्वारा भरपूर गतिविधि की गई है।
ग्रामिण मामलों के मंत्रालय का कहना है कि पिछले 180 दिनों के दौरान शहरों का मंज़र काफी बेहतर हो चुका है और परिवर्तन देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर घृणित दृश्यों की तस्वीरों को संबंधित संस्थान को भेजा गया है।
बता दें कि इनमें से करीब 42% से ज्यादा पर 24 घंटे के दौरान एक्शन भी ले लिया गया है। ग्रामीण मामलों के एप्लीकेशन को लोड करने वाले लोगों की तादाद 1.3 मिलियन से भी ज्यादा हो चुकी है।
माजिद अल हक़ील का कहना है कि इस अभियान का मकसद शहरों के मंज़र को खूबसूरत बनाना है। नागरिकों के द्वारा इस मंज़र को बनाने में अपना महत्वपूर्ण किरदार अदा किया गया है।
खयाल रहे कि मंत्री के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करने वाले लोगों को मोबाइल उठाओ तस्वीर बनाओ और भेजो का री ट्वीट भी किया जा रहा है।