Connect with us

Saudi Arab

सऊदी महिला से कोई भी कामगार शादी कर बदल सकता वर्क वीजा को परमानेंट वीजा में

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 20T115112.905

सऊदी अरब में निवास कानून के तहत विदेशी कर्मचारियों के लिए निवास एक बुनियादी शर्त रखी गई है। निवास कार्ड में शादीशुदा के स्टेटस का रजिस्ट्रेशन कैसे हो ?

 

Advertisement

विदेशी प्रवासियों के निवास दो तरह के होते हैं जिनमें कर्मचारी और कर्मचारियों के परिवार के निवास को शामिल किया गया है।

विदेशी प्रवासियों के निवास को भी दो श्रेणियों में बांटा गया है।

jawazat restates the validity of iqama and conditions for residency renewal saudi expatriates.com min

पहला प्रकार वाणिज्य कर्मचारियों का होता है जिसके लिए जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय से वर्क परमिट को हासिल किया जाता है। जबकि दूसरा प्रकार घरेलू कर्मचारियों का होता है।

Advertisement

जिनके लिए जन शक्ति मंत्रालय से वर्क परमिट की जरूरत नहीं होती है।

1403361 1733655932

बता दें कि घरेलू कर्मचारियों को अरबी भाषा में अंमाला मंजिला कहते हैं और उनके निवास पर जारी करना और नवीनीकरण लाइसेंस विभाग की जिम्मेदारी होती है।

 

Advertisement

निवास के आवास से सम्बंधित एक व्यक्ति के द्वारा लाइसेंस के ट्विटर पर सवाल करते हुए पूछा गया कि निवास कार्ड में शादीशुदा का स्टेटस किस तरह से कराया जाता है ?

91388762 gettyimages 457879478

इस सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग का कहना था कि कर्मचारियों के निवास के सभी मामलों को अंजाम देना उनके स्पॉन्सर की जिम्मेदारी होती है कर्मचारियों के निवास में कुंवारे होने के बजाय शादीशुदा होने का स्टेटस का रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह अनिवार्य होता है

कि कर्मचारियों के स्पॉन्सर लाइसेंस से नियत समय हासिल करें और निर्धारित समय पर लाइसेंस के सम्बंधित कार्यालय में पहुँचकर वहाँ पर ज़रूरी परिवर्तन कराएँ।

Advertisement