Connect with us

Saudi Arab

घुसपैठियों की मदद करने वाला विदेशी प्रवासी हुआ गिर’फ्तार, मिली कै’द की स’जा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 02T132000.834

जज़ान पुलिस के द्वारा बताया गया है कि देश में सीमा कानून का उल्लंघन करने वाले घुसपैठियों और उनको एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने वाले विदेशी प्रवासियों को भी गिर’फ्तार कर लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान पुलिस के प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि रियाद पुलिस के सहयोग के साथ जाजान में सीमा उल्लंघन करने वाले चार यमन के और एक यूथोपिया के नागरिक को गिर’फ्तार कर लिया गया है जो कि सरहद कानून का उल्लंघन करते हुए देश में प्रवेश कर रहे थे।

140914050646LANW

प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि उन्हें ट्रांसफर करने वाले एक सुडान के नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। सूडान के नागरिक एक ट्रक के ज़रिए से उन सभी लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने का काम कर रहा था।

 

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ जाज़ान पुलिस का यह कहना है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार यमन को भी गिर’फ्तार कर लिया गया है जो कि सीमा सिस्टम का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए थे।

 

जाजान पुलिस के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि सभी गिर’फ्तार किए गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी कानूनी कार्रवाई को पूरी कर लेने के बाद उन्हें संबंधित संस्थान के हवाले कर दिया जाएगा।

Advertisement

 

प्रवक्ता द्वारा आगे बताया गया कि जो भी देश की सीमा सिस्टम का उल्लंघन करते हैं उन्हें प्रवेश परिवहन पनाह लेने और जॉब देने का काम करेगा पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनके लिए कैद की सजा भी उनके लिए तय है।

Advertisement