इस्लामाबाद के इलाके ई 11 में 1 लड़का और लड़की को गिरफ्तार करने के मामले में प्रभावित लड़की और लड़के के द्वारा एक बार फिर से अदालत में इस हादसे के संबंध में कुछ भी मानने से इंकार कर दिया गया है।
इससे पहले प्रभावित लड़के और लड़की ने आरोपी को पहचानने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सरकार के द्वारा इस मामले की पैरवी करने का ऐलान कर दिया गया था बुधवार को इस्लामाबाद में प्रभावित लड़का और लड़की एडिशनल सेशन जज आता रिहानी के अदालत में पेश हुए है।
प्रभावित लड़के असद के बयान पर प्रॉसिक्यूटर राना हसन अब्बास ने इनकार कर दिया जिस पर लड़के ने बताया कि मेरी शिक्षा एफएससी है और को मैं कोई काम नहीं करता हूं जब यह वाक्या हुआ मैं प्रॉपर्टी का काम करता था मामला शुरू होने के बाद वह काम करना छोड़ दिया मेरी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और मेरे अभिभावक खर्चा चला रहे हैं।
इस मुकदमे का रजिस्ट्रेशन करने के बाद थाना गोलड़ा में 4 से 5 बार गया था प्रभावित लड़के ने बताया कि उसने बयान दर्ज नहीं कराया बल्कि सिर्फ एक सादा पेपर पर पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा दस्तखत लिए गए थे। प्रॉसिक्यूटर राना हसन ने बताया कि आपने बयान हल्फी में कहा है कि वीडियो में नजर आने वाले आरोपी वह नहीं है क्या आपको वाक्य याद है ?जिस पर लड़के ने बताया की बिल्कुल मुझे वाकया याद है।
वही लड़की का कहना है कि बार-बार क्यों प्रेशर डाला जा रहा है मैं बता चुकी हूं कि किसी को नहीं जानती हूं। प्रोसिक्यूटर ने सवाल किया कि क्या आपने अदालत में बयान देने के लिए उम्र बिलाल से एक लाख़ रुपया लिया था।
उसने कहा कि मैंने कोई पैसा नहीं लिया है कई बार बता चुकी हूं लड़की ने बताया कि मेरा निकाह असद रजा के साथ हुआ है लेकिन मुझे इसकी तारीख नहीं याद है वीडियो के वायरल होने से पहले असद रजा के साथ मेरा रिश्ता हो चुका था लड़की ने कहा कि उस घटना के दिन में असद रजा के साथ अपार्टमेंट में रात गुजारने नहीं आई थी।
वकील ने लड़की से कहा आइफए यूनिट कहता है कि वीडियो में आवाज और मौजूदगी आप ही की है तब प्रभावित लड़की ने कहा कि दुनिया में 7 लोग एक ही चेहरे के होते हैं।इसपर वकील ने कहा की 7 चेहरे के लोग एक होते हैं लेकिन आवाज कैसे आप ही की है ?