सऊदी आर्टिस्ट फैसल अल ख़रीजी एक नज़र अतीत पर और दूसरी भविष्य पर रखते हैं और वह देश में होने वाले तेज रफ्तार संस्कृति के बदलाव की तलाश में हैं।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल के आर्टिस्ट के द्वारा अपनी कलाकृतियों की मदद से यथार्थवादी शैली जो कि एक सदी से भी ज्यादा पहले शुरू की गई थी की तरफ ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।
उनके इस अलग अंदाज का मकसद यह जाहिर करना है कि सऊदी अरब किस तरह से आधुनिकता की तरफ बढ़ रहा है और परिवर्तन को अपनाता जा रहा है। फैसल की कलाकृतियों में यहां के समाज यहां के रस्म और रिवाज से लेकर मेहमान नवाजी परिधान के अंदाज़ तक साफ नजर आते हैं।
जद्दा में पैदा होने वाले फैसल ने 6 साल की उम्र से ही पेंटिंग की शुरुआत कर दी थी और इतनी छोटी सी उम्र से उन्होंने आर्ट के विभिन्न क्लास में जाना शुरू कर दिया था।
सऊदी आर्टिस्ट ने बताया कि मै ना सिर्फ स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपनी संस्कृति के साथ अन्य कलाकारों से बेहद प्रभावित हूँ। उन्होंने बताया कि शुरू में ही पेंटिंग का शौक मुझे इस तरफ लेकर आया है और मैंने खुद सीखना शुरू कर दिया हालांकि मेरा असली सफर तब शुरू हुआ जब मैंने बाहरी देशों से इस क्षेत्र में शिक्षा हासिल की और नई तकनीक और अंदाज को अपनाना शुरू कर दिया था।
वह अपनी कला में संस्कृति को ऐसे शामिल करते हैं कि अतीत की झलक उसमें दिखाई पड़ती है खास तौर पर उनका यह अंदाज अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता रखने वाले स्पेन के पाब्लो पिकासो से मिलती जुलती है।