Connect with us

Saudi Arab

सऊदी आर्टिस्ट जिसने पाब्लो पिकासो से प्रभावित होकर शुरू किया अपना सफर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 02T140708.620

सऊदी आर्टिस्ट फैसल अल ख़रीजी एक नज़र अतीत पर और दूसरी भविष्य पर रखते हैं और वह देश में होने वाले तेज रफ्तार संस्कृति के बदलाव की तलाश में हैं।

1348321 577579180

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल के आर्टिस्ट के द्वारा अपनी कलाकृतियों की मदद से यथार्थवादी शैली जो कि एक सदी से भी ज्यादा पहले शुरू की गई थी की तरफ ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

Advertisement

getthumbnail.jpeg 1

उनके इस अलग अंदाज का मकसद यह जाहिर करना है कि सऊदी अरब किस तरह से आधुनिकता की तरफ बढ़ रहा है और परिवर्तन को अपनाता जा रहा है। फैसल की कलाकृतियों में यहां के समाज यहां के रस्म और रिवाज से लेकर मेहमान नवाजी परिधान के अंदाज़ तक साफ नजर आते हैं।

e77b1384 48d5 4e50 bed0 7693920ca26a 2

जद्दा में पैदा होने वाले फैसल ने 6 साल की उम्र से ही पेंटिंग की शुरुआत कर दी थी और इतनी छोटी सी उम्र से उन्होंने आर्ट के विभिन्न क्लास में जाना शुरू कर दिया था।

86de047b ef62 4f76 bc9e f75ea5eff4af 2 new

सऊदी आर्टिस्ट ने बताया कि मै ना सिर्फ स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपनी संस्कृति के साथ अन्य कलाकारों से बेहद प्रभावित हूँ। उन्होंने बताया कि शुरू में ही पेंटिंग का शौक मुझे इस तरफ लेकर आया है और मैंने खुद सीखना शुरू कर दिया हालांकि मेरा असली सफर तब शुरू हुआ जब मैंने बाहरी देशों से इस क्षेत्र में शिक्षा हासिल की और नई तकनीक और अंदाज को अपनाना शुरू कर दिया था।

Advertisement

 

वह अपनी कला में संस्कृति को ऐसे शामिल करते हैं कि अतीत की झलक उसमें दिखाई पड़ती है खास तौर पर उनका यह अंदाज अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता रखने वाले स्पेन के पाब्लो पिकासो से मिलती जुलती है।

Advertisement