Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में गैरकानूनी तरीके से प्रवासी चला रहा था सोने का कारखाना मिली ऐसी सज़ा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 04T113007.034

जद्दा में नगर पालिका की जांच टीम के द्वारा गैर कानूनी तौर पर स्थापित किए गए सोने के जेवर को तैयार करने वाले कारखाने को सील कर दिया गया है। कारखाने के अंदर सोना पिघलाने और जेवर के नक्श निगार बनाने के लिए जरूरी उपकरण भी वहां पर उपलब्ध है।

1348511 744001278

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि नगरपालिका के अदिकारी का इस सम्बंध में कहना है कि जद्दा के अल कुंदरा कारखाना गैर कानूनी तरीके से स्थापित किया गया है जिसे की विदेशी प्रवासी चला रहे हैं।

Advertisement

49675583177 3a70546656 z

तफ्तीश टीम के द्वारा कारखाना सील करके वहां पर मौजूद सोना पिघलाने के आधुनिक भट्टी और ज़ेवर को बनाने के लिए लेजर टेक्नोलॉजी पर आधारित कंप्यूटराइज मशीनरी भी ज़ब्त कर ली गई है।

50358821901 c717a66edd c

कारखाना सील करने के बाद वहां से बरामद होने वाला सामान नगर पालिका के यार्ड में इकट्ठा करा दिया गया है जबकि गैर कानूनी तौर पर काम करने वालों को संबंधित संस्थान के हवाले भी कर दिया गया है।

50358121513 f0aa811079 z

खयाल रहे कि नगरपालिका के कानून के मुताबिक किसी भी उद्योग के लिए स्थापित किए जाने वाले कारखाने का बाकायदा लाइसेंस जारी किया जाता है जो कि वाणिज्य मंत्रालय से भी जुड़ा होता है संबंधित कारखाना बगैर किसी लाइसेंस के स्थापित किया गया था जबकि वहां पर काम करने वाले विदेशी प्रवासी भी देश के अंदर गैर कानूनी तौर पर रह रहे थे।

Advertisement

Stock Gold Dubai jewellery 173d376ab81 large