जद्दा में नगर पालिका की जांच टीम के द्वारा गैर कानूनी तौर पर स्थापित किए गए सोने के जेवर को तैयार करने वाले कारखाने को सील कर दिया गया है। कारखाने के अंदर सोना पिघलाने और जेवर के नक्श निगार बनाने के लिए जरूरी उपकरण भी वहां पर उपलब्ध है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि नगरपालिका के अदिकारी का इस सम्बंध में कहना है कि जद्दा के अल कुंदरा कारखाना गैर कानूनी तरीके से स्थापित किया गया है जिसे की विदेशी प्रवासी चला रहे हैं।
तफ्तीश टीम के द्वारा कारखाना सील करके वहां पर मौजूद सोना पिघलाने के आधुनिक भट्टी और ज़ेवर को बनाने के लिए लेजर टेक्नोलॉजी पर आधारित कंप्यूटराइज मशीनरी भी ज़ब्त कर ली गई है।
कारखाना सील करने के बाद वहां से बरामद होने वाला सामान नगर पालिका के यार्ड में इकट्ठा करा दिया गया है जबकि गैर कानूनी तौर पर काम करने वालों को संबंधित संस्थान के हवाले भी कर दिया गया है।
खयाल रहे कि नगरपालिका के कानून के मुताबिक किसी भी उद्योग के लिए स्थापित किए जाने वाले कारखाने का बाकायदा लाइसेंस जारी किया जाता है जो कि वाणिज्य मंत्रालय से भी जुड़ा होता है संबंधित कारखाना बगैर किसी लाइसेंस के स्थापित किया गया था जबकि वहां पर काम करने वाले विदेशी प्रवासी भी देश के अंदर गैर कानूनी तौर पर रह रहे थे।