सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 5 से 11 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तवक्कलना एप्लीकेशन और स्वास्थ्य एप्लीकेशन पर पहले से अपॉइंटमेंट की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
अजिल वेबसाइट की न्यूज़ के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि देश के तमाम इलाके में 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन के दो चरण बनाए गए हैं।
पहले चरण में ऐसे बच्चों को वैक्सीन प्रदान की गई है जो किसी प्रकार के रोग का शिकार हुए थे जबकि दूसरे चरण में आम बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है। जहां कार्टून कैरेक्टर की तस्वीरें और रंग बिरँगे स्टीकर लगाए गए हैं। वैक्सीन सेंटर के माहौल को बेहद खुशनुमा बनाया गया है।
वैक्सीन सेंटर के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर एक शार्ट फिल्म भी अपलोड की गई है इस फिल्म में दिखाया गया है कि वैक्सिन लगवाने के लिए जाने वाले बच्चे वहां के माहौल से कितने ज्यादा खुश हैं। सेंटर की यूनिट को इस बात के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है कि वह इंजेक्शन का डर बच्चों से किस तरह से दूर कर सकते हैं।
वैक्सिन सेंटर में आने वाले बच्चों को खिलौने तक से दिए जाते हैं ताकि बच्चे बगैर किसी डर के सेंटर आ सके मंत्रालय की तरफ से बच्चों के संबंध में बनाई गई वीडियो क्लिप तेजी के साथ वाय’रल हो रही है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं बच्चे इस वीडियो को देखने के बाद वैक्सिन लगवाने के लिए तैयार हो जा रहे हैं।