सऊदी अरब में एक लंबा समय गुजारने वाले अमेरिका के नागरिक ने अपने बचपन को जिंदगी भर का बेहतरीन पूंजी करार देने के साथ ही देश की संस्कृति और यहां की परंपरा को जिंदा रखने के लिए अमेरिका में अपने घर को समर्पित कर रखा है।
अरब न्यूज़ में प्रकाशित होने वाली एक खबर के मुताबिक अमेरिका के नागरिक सिड फ्रेट्स के पास सऊदी अरब में एक लंबे समय तक रहने और देश में कई साल तक काम करने के संबंध में बहुत ही शानदार यादें उनके पास मौजूद हैं।
देश में उनके करीबी दोस्त आबिद जान के द्वारा बताया गया है कि सिड फ्रेट्स सऊदी संस्कृति के बारे में गलत फ़हमियों को दूर करने के लिए अपने आने वाली जिंदगी इसमें लगा रहे हैं।
उन्होंने इस संबंध में आगे कहा है कि अमेरिकी नागरिक के द्वारा सऊदी परंपरा और संस्कृति को उजागर करने के लिए अमेरिका के रियासत जॉर्जिया के अपने घर को खास प्रकार के कालीन और विशेष सामग्रियों के साथ सजाया है।
एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी नागरिक ने बताया कि मेरे पास अब भी अरब की परंपरा से जुड़ा परिधान मौजूद है जो मैं वहां पर अक्सर पहना करता था जब मैं छोटा था और अब मेरे सभी दोस्त ने भी एक ऐसा ही परिधान मुझे तोहफे के तौर पर दी है जो कि मैं अब भी पहनता हूँ।
उन्होंने बताया कि अमेरिका में सऊदी शैली के साथ सजाया हुआ मेरा कमरा मेरे अमेरिकी दोस्तों को बहुत पसंद आता है। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में मेरे बहुत सारे प्यारा दोस्त मौजूद हैं और उस देश से मुझे प्यार भेजते हैं इसलिए सऊदी को मैं अपना दूसरा घर समझता हूं।