Connect with us

Saudi Arab

रियाद में फूलों का लगा सबसे बड़ा फार्म सभी ने देखा पहली बार

1349031 2002470828

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के वासियों को शहर से दूर कुदरती माहौल में वक्त गुजारने का ज्यादा से ज्यादा मौका प्रदान किया जा रहा है।

1349026 539262774

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद से तकरीबन 40 मिनट की दूरी पर फूलों और नुमाइश वाले पौधों की खूबसूरत दुनिया स्थापित की गई है। जहां शहर के शोर और भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून के कुछ पल गुजारे जा सकते हैं।

Advertisement

 

मुअल्लिम नाम के टूर एजेंसी फूलों के खेत के पर्यटन दौरे की व्यवस्था करती है जहां पर आने वाले लोगों को फूलों को लगाने के तरीके से जुड़ी जानकारियां भी दी जाती हैं। पिछले साल अगस्त के महीने से लेकर 18 से 20 लोगों पर आधारित ग्रुप को हर शुक्रवार और शनिवार के दिन शाम का दौरा करवाया जाता है। इसके अलावा सऊदी अरब में कारोबार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग पर्यटन टूर की भी व्यवस्था किया जाता है।

3025516 1398334449

इस टूर एजेंसी के संस्थापक हिस्सा अल हिजाजी हैं उन्होंने बताया कि सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले प्रवासीयों ने फूलों के इतने बड़े फॉर्म के बारे में कभी सुना ही नहीं था उनके लिए यह एक बेहद अलग एहसास था।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि जबकि यह सन 1991 में स्थापित कर दिया गया था और वैश्विक स्तर पर इसका चलन है लेकिन देश में इतनी ज्यादा मांग के बाद स्थानीय स्तर पर इसका काम शुरू किया गया है।

Advertisement