सऊदी अरब की राजधानी रियाद के वासियों को शहर से दूर कुदरती माहौल में वक्त गुजारने का ज्यादा से ज्यादा मौका प्रदान किया जा रहा है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद से तकरीबन 40 मिनट की दूरी पर फूलों और नुमाइश वाले पौधों की खूबसूरत दुनिया स्थापित की गई है। जहां शहर के शोर और भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून के कुछ पल गुजारे जा सकते हैं।
मुअल्लिम नाम के टूर एजेंसी फूलों के खेत के पर्यटन दौरे की व्यवस्था करती है जहां पर आने वाले लोगों को फूलों को लगाने के तरीके से जुड़ी जानकारियां भी दी जाती हैं। पिछले साल अगस्त के महीने से लेकर 18 से 20 लोगों पर आधारित ग्रुप को हर शुक्रवार और शनिवार के दिन शाम का दौरा करवाया जाता है। इसके अलावा सऊदी अरब में कारोबार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग पर्यटन टूर की भी व्यवस्था किया जाता है।
इस टूर एजेंसी के संस्थापक हिस्सा अल हिजाजी हैं उन्होंने बताया कि सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले प्रवासीयों ने फूलों के इतने बड़े फॉर्म के बारे में कभी सुना ही नहीं था उनके लिए यह एक बेहद अलग एहसास था।
उन्होंने बताया कि जबकि यह सन 1991 में स्थापित कर दिया गया था और वैश्विक स्तर पर इसका चलन है लेकिन देश में इतनी ज्यादा मांग के बाद स्थानीय स्तर पर इसका काम शुरू किया गया है।