Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में को रोना से जुड़ी गलत अफ़वाह प्रवासियों और जनता के बिच फैलाने वालों पर एक लाख़ रियाल का जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 06T114350.583

सऊदी अरब के आंतरिक मन्त्रालय के द्वारा सऊदी में रहने वाले नागरिकों और यहां के विदेशी प्रवासी को खबरदार करते हुए कहा गया है कि को रोना के बारे में गलत जानकारी को फैलाना एक बेहद गंभीर अपराध के अंतर्गत आता है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि ऐसा करने वालों पर एक लाख से लेकर 10 लाख़ रियाल तक का जु र्माना लगाया जाएगा।

1349241 1445453169

इसके अलावा कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के लिए कैद की सजा इस अपराध के लिए निर्धारित की गई है यह भी बताया गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों के अंतर्गत दोनों सजाओ को एक साथ भी दिया जा सकता है। यानी कि संबंधित व्यक्ति को कैद की सजा भी भुगतनी पड़ेगी और साथ ही साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

1349246 1439486386

मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में को रोना से जुड़े बेबुनियाद बातें फैलाना गलत आंकड़ों को लोगों के साथ शेयर करना जब कि इसके बारे में उचित जानकारी ना हो उसके अलावा आसपास के लोगों में को रोना से सम्बंधित डर को फैलाना एसओपी का उल्लंघन करने के लिए लोगों को उकसाना या फिर एसओपी का उल्लंघन करने में लोगों का साथ देना एक गंभीर अपराध है।

Advertisement

 

मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि उल्लंघन को दोहराए जाने पर जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया जाएगा यहां तक की कैद की सजा को भी दोगुना कर दिया जाएगा।

Advertisement