सऊदी अरब के आंतरिक मन्त्रालय के द्वारा सऊदी में रहने वाले नागरिकों और यहां के विदेशी प्रवासी को खबरदार करते हुए कहा गया है कि को रोना के बारे में गलत जानकारी को फैलाना एक बेहद गंभीर अपराध के अंतर्गत आता है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि ऐसा करने वालों पर एक लाख से लेकर 10 लाख़ रियाल तक का जु र्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के लिए कैद की सजा इस अपराध के लिए निर्धारित की गई है यह भी बताया गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों के अंतर्गत दोनों सजाओ को एक साथ भी दिया जा सकता है। यानी कि संबंधित व्यक्ति को कैद की सजा भी भुगतनी पड़ेगी और साथ ही साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में को रोना से जुड़े बेबुनियाद बातें फैलाना गलत आंकड़ों को लोगों के साथ शेयर करना जब कि इसके बारे में उचित जानकारी ना हो उसके अलावा आसपास के लोगों में को रोना से सम्बंधित डर को फैलाना एसओपी का उल्लंघन करने के लिए लोगों को उकसाना या फिर एसओपी का उल्लंघन करने में लोगों का साथ देना एक गंभीर अपराध है।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि उल्लंघन को दोहराए जाने पर जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया जाएगा यहां तक की कैद की सजा को भी दोगुना कर दिया जाएगा।