सऊदी अरब में कासिम इलाके की पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों में शामिल एक सऊदी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक कासिम पुलिस के प्रवक्ता बदर अल श्यानी के द्वारा बताया गया है कि सऊदी नागरिक सोशल मीडिया पर नकली विज्ञापन के जरिए से लोगों को धोखा देता आ रहा था।
असीम इलाके के पुलिस प्रवक्ता के द्वारा इस संबंध में आगे बताया
गया है कि इस मामले को अंजाम देने वाले नागरिक अपनी उम्र के पांचवें दशक में हैं और उनके द्वारा अब तक करीब 15 लाख रियाल की रकम को धोखाधड़ी देते हुए हाथीयाया जा चुका है।
कसीम इलाके की पुलिस प्रवक्ता का इस सम्बन्ध में कहना है कि गिरफ्तार किए जाने वाले सऊदी नागरिकों के खिलाफ प्रारम्भिक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है कानूनी कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद उन्हें पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया जाएगा।