Connect with us

Saudi Arab

सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापन दिखाकर इस मुस्लिम शख्स ने ऐसे ऐंठ लिए 15 लाख रियाल

fake prize gang

सऊदी अरब में कासिम इलाके की पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों में शामिल एक सऊदी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक कासिम पुलिस के प्रवक्ता बदर अल श्यानी के द्वारा बताया गया है कि सऊदी नागरिक सोशल मीडिया पर नकली विज्ञापन के जरिए से लोगों को धोखा देता आ रहा था।

medium 2021 10 16 60228d7179

असीम इलाके के पुलिस प्रवक्ता के द्वारा इस संबंध में आगे बताया

गया है कि इस मामले को अंजाम देने वाले नागरिक अपनी उम्र के पांचवें दशक में हैं और उनके द्वारा अब तक करीब 15 लाख रियाल की रकम को धोखाधड़ी देते हुए हाथीयाया जा चुका है।

Advertisement

1258176 1927905310

कसीम इलाके की पुलिस प्रवक्ता का इस सम्बन्ध में कहना है कि गिरफ्तार किए जाने वाले सऊदी नागरिकों के खिलाफ प्रारम्भिक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है कानूनी कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद उन्हें पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया जाएगा।

Advertisement