सऊदी अरब के जाज़न इलाके में गश्त लगाने वाली सेक्योरिटी समूह के द्वारा शुक्रवार के दिन 296 किलोग्राम कात तस्करी करने की कोशिश को नाकाम बना दिया गया है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय में संबंध मामले की जांच इंचार्ज कर्नल एहमद अल तूयान के द्वारा बताया गया है कि जब्त की जाने वाली कात को एन्टी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दी गई है।
प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे से की सऊदी अरब के 3 नागरिक शामिल है जबकि 11 लोगों का सम्बंध यमन से है।
एहमद अल तूयान के द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों को सम्बन्धित एजेन्सी के हवाले कर दिया गया है।