शहजादा सुल्तान बिन मोहम्मद बिन मशाल बिन अब्दुल अजीज की अध्यक्षता में रियाद में हेजाजी बकरों की खूबसूरती का मुकाबला आयोजित किया गया है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार के दिन होने वाले मुकाबले में 80 से भी ज्यादा बकरों को प्रदर्शन में शामिल किया गया है और उनके बीच मुकाबला करवाया गया है।
प्रारंभिक मुकाबले के बाद 45 पहले नंबर पर आने वाले बकरों के बीच में दूसरा राउंड आयोजित कराया गया है। मुकाबले के समापन में खूबसूरत करार दिए जाने वाले पांच सबसे बेहतरीन बकरों के मालिकों में समग्र रूप से करीब 7 लाख 50 हज़ार रियाल के इनाम दिए गए हैं।
हेजाजी बकरों की खूबसूरती के मुकाबले में एक बहुत बड़ी तादाद में सभी लोगों के द्वारा भागीदारी की गई है आपको बता दें की यह मुकाबला सालिम अल कनास अल्फीरी के फार्म हाउस में आयोजित कराया गया था जो कि लोगों की दिलचस्पी की वजह बन गया लोग इस आयोजन की तरफ खिंचे चले आएं और बढ़-चढ़कर इस मुकाबले में हिस्सा भी लिया है।