Connect with us

Saudi Arab

सुभानअल्लाह, खाना काबा औऱ मक़ाम इब्राहीम के आस पास लगे बैरियर को पूरे डेढ़ साल बाद हटा दिया गया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 03T143410.130

खबर मिली है कि सऊदी अरब में हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा खाना काबा और मकाम इब्राहिम के आसपास लगाए गए बैरियर भी हटा दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मस्जिद अल हराम और मस्जिद ए नबी से सामाजिक दूरी के लिए भी लगाई गई चिन्हों को हटा दिया गया था। बैरियर को हटाए जाने के बाद यहां पर आने वाले जायरीन ने खाना काबा और मकाम इब्राहिम के बेहद करीब से इसका तवाफ किया है।

kr5If 1634419771 3289

हरम शरीफ के ट्विटर अकाउंट पर मस्जिद अल हराम में खाना काबा और मकाम इब्राहिम के आसपास लगाए गए बैरियर को हटाए जाने की तस्वीरों और इसके वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी किया गया है।

Advertisement

Saudi Arabia releases new Detailed images of Maqam E Ibrahim in Makkah Saudi

खयाल रहे कि कोरोना s.o.p. में नरमी करने के फैसले के बाद रविवार 17 अक्टूबर से मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी के बगैर नमाज पढ़े जाने की इजाजत दे दी गई है करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय हो चुका है जबकि मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में पाबंदियां लगाई गई थी।

maqam ibrahim 23847288

कोरोना वायरस के पूरी दुनिया भर में फैल जाने के बाद हर जगह की तरह मस्जिद-ए-नबवी और मक्का मुकर्रमा के मस्जिद अल हराम में भी बहुत सारी पाबंदियां लगा दी गई थी जिसके तहत मस्जिद अल हराम के अंदर खाना काबा के आसपास बैरियर को लगा दिया गया था जिसे कि अब हटा दिया गया है।

2236858 khanakaba 1634475013

Advertisement