खबर मिली है कि सऊदी अरब में हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा खाना काबा और मकाम इब्राहिम के आसपास लगाए गए बैरियर भी हटा दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले मस्जिद अल हराम और मस्जिद ए नबी से सामाजिक दूरी के लिए भी लगाई गई चिन्हों को हटा दिया गया था। बैरियर को हटाए जाने के बाद यहां पर आने वाले जायरीन ने खाना काबा और मकाम इब्राहिम के बेहद करीब से इसका तवाफ किया है।
हरम शरीफ के ट्विटर अकाउंट पर मस्जिद अल हराम में खाना काबा और मकाम इब्राहिम के आसपास लगाए गए बैरियर को हटाए जाने की तस्वीरों और इसके वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी किया गया है।
खयाल रहे कि कोरोना s.o.p. में नरमी करने के फैसले के बाद रविवार 17 अक्टूबर से मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी के बगैर नमाज पढ़े जाने की इजाजत दे दी गई है करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय हो चुका है जबकि मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में पाबंदियां लगाई गई थी।
कोरोना वायरस के पूरी दुनिया भर में फैल जाने के बाद हर जगह की तरह मस्जिद-ए-नबवी और मक्का मुकर्रमा के मस्जिद अल हराम में भी बहुत सारी पाबंदियां लगा दी गई थी जिसके तहत मस्जिद अल हराम के अंदर खाना काबा के आसपास बैरियर को लगा दिया गया था जिसे कि अब हटा दिया गया है।