सऊदी अरब में हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी के लिए लगाए गए सभी चिन्हों को हटा दिया गया है। रविवार के दिन 17 अक्टूबर से मक्का मुकर्रमा मस्जिद अल हराम और मदीना मुनव्वरा मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी की पाबंदी किए बगैर यहां पर आने वाले सभी लोग अपनी नमाज को अदा कर सकेंगे।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा मस्जिद अल हराम मदीना मुनव्वरा मस्जिद-ए-नबवी में आने वाले सभी लोगों के लिए सामाजिक दूरी के सिद्धांतों को खत्म करते हुए कोरोना महामारी से पहले जिस तरह से नमाजियों की लाइन लगाई जाती थी। उस लाइन को दोबारा से बहाल कर दिया गया है और यहां पर आने वाले सभी नमाजी ठीक पहले की तरह से ही अपनी नमाज को बिना किसी सामाजिक दूरी की पाबंदी किए हुए अदा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह पूरे डेढ़ साल के बाद किया जा रहा है कोरोना महामारी के पूरी दुनिया भर में फैल जाने के बाद डेढ़ साल तक मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के साथ अन्य जगहों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी जिसे कि रविवार के दिन 17 अक्टूबर 2021 को हरम शरीफ में 100% लोगों की गुंजाइश के साथ नमाज को अदा करने की परमिशन दे दी गई है।
मस्जिद अल हराम में मुताफ के प्रांगण में भी सामाजिक दूरी के लिए लगाइ जाने वाले चिन्हों को हटा दिया गया है जिसके बाद अब तवाफ या फिर सइ करने वाले लोगों के लिए सामाजिक दूरी के सिद्धांतों को खत्म कर दिया जाएगा हालांकि यहां पर अभी भी मास्क के लिए पाबंदी बरकरार रखी जाएगी।