Connect with us

Saudi Arab

सुभानअल्लाह, मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी की पाबंदी हुई बिल्कुल खत्म

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 03T144506.913

सऊदी अरब में हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी के लिए लगाए गए सभी चिन्हों को हटा दिया गया है। रविवार के दिन 17 अक्टूबर से मक्का मुकर्रमा मस्जिद अल हराम और मदीना मुनव्वरा मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी की पाबंदी किए बगैर यहां पर आने वाले सभी लोग अपनी नमाज को अदा कर सकेंगे।

72372 110

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा मस्जिद अल हराम मदीना मुनव्वरा मस्जिद-ए-नबवी में आने वाले सभी लोगों के लिए सामाजिक दूरी के सिद्धांतों को खत्म करते हुए कोरोना महामारी से पहले जिस तरह से नमाजियों की लाइन लगाई जाती थी। उस लाइन को दोबारा से बहाल कर दिया गया है और यहां पर आने वाले सभी नमाजी ठीक पहले की तरह से ही अपनी नमाज को बिना किसी सामाजिक दूरी की पाबंदी किए हुए अदा कर सकते हैं।

Advertisement

20211017 1634453134 291057

आपको बता दें कि यह पूरे डेढ़ साल के बाद किया जा रहा है कोरोना महामारी के पूरी दुनिया भर में फैल जाने के बाद डेढ़ साल तक मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के साथ अन्य जगहों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी जिसे कि रविवार के दिन 17 अक्टूबर 2021 को हरम शरीफ में 100% लोगों की गुंजाइश के साथ नमाज को अदा करने की परमिशन दे दी गई है।

Masjid al haram social distancing stickers removed makkah

मस्जिद अल हराम में मुताफ के प्रांगण में भी सामाजिक दूरी के लिए लगाइ जाने वाले चिन्हों को हटा दिया गया है जिसके बाद अब तवाफ या फिर सइ करने वाले लोगों के लिए सामाजिक दूरी के सिद्धांतों को खत्म कर दिया जाएगा हालांकि यहां पर अभी भी मास्क के लिए पाबंदी बरकरार रखी जाएगी।

Advertisement