पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर दिया गया है इस योजना को “दी रिग” का नाम दिया गया है सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी sp1 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित किया गया प्रोजेक्ट अरब के इलाके में निर्माण किया जाएगा जिसका कुल क्षेत्रफल 150000 वर्ग मीटर पर आधारित होगा।
भविष्य के इस योजना में विभिन्न तरह के मनोरंजन को शामिल किया गया है और इसके साथ ही खास तरह के भोज स्थल और समुद्री खेल और रोमांच के लिए यह एक महान जगह बनेगा।
दी रिग प्रस्तावित प्रोजेक्ट पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के तहत स्थापित किया जाने वाला आधुनिक योजना बनेगा जो कि पर्यटन के क्षेत्र और मनोरंजन के क्षेत्र के लिए केंद्र बन सकेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा इस योजना का मुख्य लक्ष्य आधुनिक तरीकों के साथ बेहतरीन रणनीति के जरिए से माहौल की सुरक्षा करना है जिसके हवाले से देश लगातार कोशिशों में लगा हुआ है।
पर्यटन योजना के हवाले से भविष्य में यह एक बेहद अहम योजना के तौर पर गिनी जाएगी और दुनिया भर से पर्यटन यहां पर आएंगे खासकर खाड़ी देशों के नागरिक और खाड़ी देशों में रहने वाले विदेशी प्रवासी इस पर्यटन स्थल पर आकर एक बेहद ही अलग प्रकार का अनुभव महसूस करेंगे।