Connect with us

Saudi Arab

सामने आया पर्यटन को बढ़ावा देने वाला अरब का दी रीग प्रोजेक्ट, जाने क्या है इसकी खासियत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 04T143534.276

पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर दिया गया है इस योजना को “दी रिग” का नाम दिया गया है सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी sp1 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित किया गया प्रोजेक्ट अरब के इलाके में निर्माण किया जाएगा जिसका कुल क्षेत्रफल 150000 वर्ग मीटर पर आधारित होगा।

भविष्य के इस योजना में विभिन्न तरह के मनोरंजन को शामिल किया गया है और इसके साथ ही खास तरह के भोज स्थल और समुद्री खेल और रोमांच के लिए यह एक महान जगह बनेगा।

the riq 22

दी रिग प्रस्तावित प्रोजेक्ट पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के तहत स्थापित किया जाने वाला आधुनिक योजना बनेगा जो कि पर्यटन के क्षेत्र और मनोरंजन के क्षेत्र के लिए केंद्र बन सकेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा इस योजना का मुख्य लक्ष्य आधुनिक तरीकों के साथ बेहतरीन रणनीति के जरिए से माहौल की सुरक्षा करना है जिसके हवाले से देश लगातार कोशिशों में लगा हुआ है।

Advertisement

 

पर्यटन योजना के हवाले से भविष्य में यह एक बेहद अहम योजना के तौर पर गिनी जाएगी और दुनिया भर से पर्यटन यहां पर आएंगे खासकर खाड़ी देशों के नागरिक और खाड़ी देशों में रहने वाले विदेशी प्रवासी इस पर्यटन स्थल पर आकर एक बेहद ही अलग प्रकार का अनुभव महसूस करेंगे।

Advertisement