Connect with us

Saudi Arab

माशाअल्लाह, मस्जिद अल हरम में पूरे डेढ़ साल के बाद सामाजिक दूरी के बगैर पढ़ी गई नमाज

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 04T144025.931

मस्जिद अल हराम में पूरे डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद पहली बार फज्र की नमाज सामाजिक दूरी के बगैर अदा की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम के ज़ायरीन के द्वारा फज्र की नमाज़ के इमाम को तकबीर अउला कहने से पहले “इसतेवा, अकीमवा, सफूफकूम, तरसुवा कहते हुए सुना गया।

fb3p35zweaem5qv

आपको बता दें कि यह वह अल्फाज हैं जिनके जरिए थे इमाम नमाज की लाइन सीधी करने कंधे से कंधा मिलाने और सही तरीके से खड़े होने का निर्देश देता है। कोरोना महामारी के फैलने के बाद हरम शरीफ के साथ पूरी दुनिया भर की मस्जिदों में सामाजिक दूरी पर पाबंदी लगा दी गई थी और मस्जिदों के इमामों ने यह शब्द कहना छोड़ दिया था।

1259026 654138464

सऊदी अरब की सरकार के s.o.p. में नरमी के फैसले के बाद हरम शरीफ में जायरीन की पूरी गुंजाइश के अलावा सामाजिक दूरी को भी खत्म कर दिया गया है। मस्जिद अल हराम के प्रशासन के सेक्रेटरी डॉ साद बिन मोहम्मद अल हमीद ने बताया कि रविवार से मस्जिद अल हराम में उमरा जायरीन और नमाजियों के लिए 100% की गुंजाइश की इजाजत मिल जाने के बाद सभी व्यवस्था को पूरा कर लिया गया है।

Advertisement

 

डॉ अल हमीद का इस बारे में आगे कहना था कि आंतरिक मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान पर अमल करते हुए मस्जिद अल हराम मे ज़ायरीन के लिए गुंजाइश को बहाल कर दिया गया है।

Advertisement