Connect with us

Saudi Arab

ताइफ़ के दक्षिणी जंगल में लगने वाली आग पर पाया गया काबू, इलाके के लोगो ने इस तरह अपनी समझदारी से बुझाई आग

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 04T144838.740

सऊदी अरब में ताइफ़ के दक्षिणी इलाके के जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पा लिया गया है फायर फाइटिंग की कार्रवाई में नागरिक सुरक्षा विभाग और जल और कृषि मंत्रालय की टीम के द्वारा हिस्सा लिया गया है।

attica wildfires greece

अल नमास कमिश्नरी के जंगलों में भी लगने वाली आग पर काबू पा लिया गया है इस आग से किसी भी प्रकार का जान और माल का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ताइफ़ इलाके के दक्षिणी इलाके में मोबिल और अलबरदा के जंगलों में शनिवार के दिन अचानक आग भड़क उठी थी।

Advertisement

2277156 1386965521

सूचना के मिलते नागरिक रक्षा विभाग और जल और कृषि मंत्रालय के विभिन्न टीम मोके पर पहुंच गई और संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में लगी हुई आग पर काबू पा लिया गया है। जल और कृषि मंत्रालय के इलाके के डायरेक्टर इंजीनियर हानि अल काजी का कहना है कि इस इलाके के लोगों ने हमारे साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया है।

1258681 1406721090

उन्होंने बताया कि जंगल की सर्वे टीम की तरफ से विवरण पेश करते हुए जारी किया गया था कि इस मामले को सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं किसी तरफ से चिंगारियां तो नहीं सुलग रही हैं। मंत्रालय के रीजनल डायरेक्टर अल काजी ने चरवाहों और जंगलों में मनोरंजन के लिए आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह मनोरंजन के दौरान बार्बी की बार्बी क्यू के लिए लगाए जाने वाली आग को सही ढंग से बुझा दे ताकि किसी भी प्रकार का खतरा ना हो सके।

Advertisement