सऊदी अरब में ताइफ़ के दक्षिणी इलाके के जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पा लिया गया है फायर फाइटिंग की कार्रवाई में नागरिक सुरक्षा विभाग और जल और कृषि मंत्रालय की टीम के द्वारा हिस्सा लिया गया है।
अल नमास कमिश्नरी के जंगलों में भी लगने वाली आग पर काबू पा लिया गया है इस आग से किसी भी प्रकार का जान और माल का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ताइफ़ इलाके के दक्षिणी इलाके में मोबिल और अलबरदा के जंगलों में शनिवार के दिन अचानक आग भड़क उठी थी।
सूचना के मिलते नागरिक रक्षा विभाग और जल और कृषि मंत्रालय के विभिन्न टीम मोके पर पहुंच गई और संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में लगी हुई आग पर काबू पा लिया गया है। जल और कृषि मंत्रालय के इलाके के डायरेक्टर इंजीनियर हानि अल काजी का कहना है कि इस इलाके के लोगों ने हमारे साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि जंगल की सर्वे टीम की तरफ से विवरण पेश करते हुए जारी किया गया था कि इस मामले को सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं किसी तरफ से चिंगारियां तो नहीं सुलग रही हैं। मंत्रालय के रीजनल डायरेक्टर अल काजी ने चरवाहों और जंगलों में मनोरंजन के लिए आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह मनोरंजन के दौरान बार्बी की बार्बी क्यू के लिए लगाए जाने वाली आग को सही ढंग से बुझा दे ताकि किसी भी प्रकार का खतरा ना हो सके।