Connect with us

Saudi Arab

8.45 करोड़ डॉलर में दुबई में खुला दुनिया का सबसे बड़ा तैरने वाला नाईट क्लब, यह है इसकी सबसे खास बात

Facebook Ad 1200x628 px 3

दुबई में एक पुराने समुद्री जहाज क्वीन एलिजाबेथ 2 पर दुनिया का सबसे बड़ा तैरने वाला नाइट क्लब खोला गया है सऊदी अरब की न्यूज़ के मुताबिक 1000 लोगों की गुंजाइश वाला लग्जरी प्लॉट वेन्यू पर गुरुवार को ओपनिंग पार्टी आयोजित की गई थी।

White Dubai 17c21cb1ac4 original ratio

उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड पर अमेरिका के अभिनेत्री लिंडसे लोहेन, रैपर दाबेबी और ब्रिटेन बॉक्सर आमिर खान इस क्लब   आएंगे हालांकि

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से पार्टी को सीमित रखा गया है और पहले से ही टेबल के लिए बुकिंग करवानी शुरू कर दी गई है सिक्योरिटी गार्ड लोगों को खड़े होकर डांस करने से रोकेंगे और सादा कपड़ों में पुलिस गश्त लगाती रहेगी।

Float Dubai 1200x900 without

दुबई में कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे और इसी तरह से मनोरंजन स्थलों पर पाबंदी अगस्त में खत्म कर दी थी ब्रिटेन नागरिक राब स्मिथ के द्वारा बताया गया है कि इन चीजों को दोबारा खुलता हुआ देखकर बहुत खुशी महसूस हो रही है ऐसा लगता है कि चीजें दोबारा से पहले की स्थिति पर आ रही हैं।

1258656 117590088

क्वीन एलिजाबेथ 2 जहाज 2008 में शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की निगरानी में दुबई की एक कमेटी डीपी वर्ल्ड के द्वारा तकरीबन 8.45 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था।

Advertisement

methode times prod web bin b0426a76 2df2 11ec a1c0 649c1183346f

साल 2018 में जहाज के कुछ हिस्सों में होटल खोला गया था जबकि कोरोना की वजह से क्लब का उद्घाटन करने में देर हो गई।

Advertisement