दुबई में एक पुराने समुद्री जहाज क्वीन एलिजाबेथ 2 पर दुनिया का सबसे बड़ा तैरने वाला नाइट क्लब खोला गया है सऊदी अरब की न्यूज़ के मुताबिक 1000 लोगों की गुंजाइश वाला लग्जरी प्लॉट वेन्यू पर गुरुवार को ओपनिंग पार्टी आयोजित की गई थी।
उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड पर अमेरिका के अभिनेत्री लिंडसे लोहेन, रैपर दाबेबी और ब्रिटेन बॉक्सर आमिर खान इस क्लब आएंगे हालांकि
कोरोना वायरस की वजह से पार्टी को सीमित रखा गया है और पहले से ही टेबल के लिए बुकिंग करवानी शुरू कर दी गई है सिक्योरिटी गार्ड लोगों को खड़े होकर डांस करने से रोकेंगे और सादा कपड़ों में पुलिस गश्त लगाती रहेगी।
दुबई में कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे और इसी तरह से मनोरंजन स्थलों पर पाबंदी अगस्त में खत्म कर दी थी ब्रिटेन नागरिक राब स्मिथ के द्वारा बताया गया है कि इन चीजों को दोबारा खुलता हुआ देखकर बहुत खुशी महसूस हो रही है ऐसा लगता है कि चीजें दोबारा से पहले की स्थिति पर आ रही हैं।
क्वीन एलिजाबेथ 2 जहाज 2008 में शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की निगरानी में दुबई की एक कमेटी डीपी वर्ल्ड के द्वारा तकरीबन 8.45 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था।
साल 2018 में जहाज के कुछ हिस्सों में होटल खोला गया था जबकि कोरोना की वजह से क्लब का उद्घाटन करने में देर हो गई।