ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद खालिद बिन बंदर बिन सुल्तान के द्वारा देश के नेतृत्व की तरफ से एक विस्तृत पैमाने पर मॉडर्नाइजेशन की कोशिशों की तारीफ की है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत शहजादा खालिद बिन बंदर बिन सुल्तान के द्वारा दी टाइम्स को बताया गया है कि पिछले 5 सालों के दौरान यह रफ्तार बहुत ही ज्यादा तेज रही है यहां पर करीब एक हजार कानून को बदलते हुए हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सऊदी नागरिकों के बारे में एक गलतफहमी रही है कि हम लोग कभी भी नहीं बदलते हैं लेकिन 100 साल पीछे जा कर देखिए आपको खुद ही समझ आएगा मेरे दादा घोड़े पर सवार होकर काम पर जाते थे मेरे पिता ने तेज रफ्तार लड़ाका विमान उड़ाया है और मेरा भाई अंतरिक्ष में जा चुका है शहजादा खालिद ने बताया कि देश में महिलाओं के लिए कानून काफी ज्यादा बदल गया है यहां पर महिलाओं के विकास पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसका एक उदाहरण यह है कि कुछ दिनों पहले मैंने अपनी एक बहन को कॉफी पर ले जाने के लिए फोन किया और कहा कि मैं तुम्हें लेने के लिए आता हूं तो उसने कहा कि नहीं मैं खुद ही आ जाऊंगी मुझे अब अपनी खुद की गाड़ी मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि 10 साल पहले लोगों के लिए नौकरी तलाश करना काफी मुश्किल काम होता था जबकि यह अब पहले के मुकाबले में काफी आसान हो चुका है।