Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब का होने जा रहा मॉडर्नाइजेशन, अब यह सब कुछ बदल जायेगा सऊदी अरब में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T122158.538

ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद खालिद बिन बंदर बिन सुल्तान के द्वारा देश के नेतृत्व की तरफ से एक विस्तृत पैमाने पर मॉडर्नाइजेशन की कोशिशों की तारीफ की है।

1280px Riyadh Skyline e1620053100653
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत शहजादा खालिद बिन बंदर बिन सुल्तान के द्वारा दी टाइम्स को बताया गया है कि पिछले 5 सालों के दौरान यह रफ्तार बहुत ही ज्यादा तेज रही है यहां पर करीब एक हजार कानून को बदलते हुए हटा दिया गया है।

Kingdom Tower Mall

उन्होंने बताया कि सऊदी नागरिकों के बारे में एक गलतफहमी रही है कि हम लोग कभी भी नहीं बदलते हैं लेकिन 100 साल पीछे जा कर देखिए आपको खुद ही समझ आएगा मेरे दादा घोड़े पर सवार होकर काम पर जाते थे मेरे पिता ने तेज रफ्तार लड़ाका विमान उड़ाया है और मेरा भाई अंतरिक्ष में जा चुका है शहजादा खालिद ने बताया कि देश में महिलाओं के लिए कानून काफी ज्यादा बदल गया है यहां पर महिलाओं के विकास पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि इसका एक उदाहरण यह है कि कुछ दिनों पहले मैंने अपनी एक बहन को कॉफी पर ले जाने के लिए फोन किया और कहा कि मैं तुम्हें लेने के लिए आता हूं तो उसने कहा कि नहीं मैं खुद ही आ जाऊंगी मुझे अब अपनी खुद की गाड़ी मिल चुकी है।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि 10 साल पहले लोगों के लिए नौकरी तलाश करना काफी मुश्किल काम होता था जबकि यह अब पहले के मुकाबले में काफी आसान हो चुका है।

Advertisement