Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में इस बार पड़ने वाली है रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, अगर आप भी सऊदी में है तो इन चीजों का रखे ख़ास ध्यान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T123110.171

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रवक्ता हुसैन अल कहतानी के द्वारा बताया गया है कि देश में सर्दी की शुरुआत होने वाली हैं।

 

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि इस साल सर्दी में भी असाधारण बढ़ोतरी हो सकती है जिस तरह से गर्मियों के मौसम में तापमान में वृद्धि देखने को मिली थी उसी प्रकार से सर्दियों में भी तापमान में वृद्धि हो सकती है।

main qimg d522974d01a3c95e021be935f9ab90dd c

सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रवक्ता द्वारा अल अखबारिया टीवी को इंटरव्यू देते हुए बताया गया है कि मौसम के हवाले से उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर जो मौसम की स्थिति परिवर्तन हो रही है उसका प्रभाव देश पर भी पड़ सकता है।

1055151 1347993468

इस संबंध में इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि इस साल देश में सर्दियों के मौसम में सर्दी भी ज्यादा पड़ेगी और कुछ जगहों पर तापमान माइनस डिग्री तक चला जाएगा।

Advertisement

अल कहतानी ने बताया कि मौसम के हवाले से विस्तृत रिपोर्ट जारी हो जाने के बाद ही इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकता है कि इस साल सर्दियों के मौसम में सर्दी पिछले साल के मुकाबले में ज्यादा हो सकती है या फिर नहीं ?

unnamed 2

राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रवक्ता ने गर्मियों के हवाले से बताया कि जिस तरह से दुनिया मौसमी परिवर्तन से गुजर रही है इससे देश का मौसम भी परिवर्तित हो रहा है उदाहरण के तौर पर गर्मियों के मौसम में असाधारण तापमान दर्ज किया गया है अल नारियां में गर्मी के दिनों में करीब 53 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। दमाम में गर्मियों के दिन में दिनों में पारा 50 डिग्री तक पहुंचा था।

Advertisement