सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रवक्ता हुसैन अल कहतानी के द्वारा बताया गया है कि देश में सर्दी की शुरुआत होने वाली हैं।
उम्मीद की जा रही है कि इस साल सर्दी में भी असाधारण बढ़ोतरी हो सकती है जिस तरह से गर्मियों के मौसम में तापमान में वृद्धि देखने को मिली थी उसी प्रकार से सर्दियों में भी तापमान में वृद्धि हो सकती है।
सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रवक्ता द्वारा अल अखबारिया टीवी को इंटरव्यू देते हुए बताया गया है कि मौसम के हवाले से उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर जो मौसम की स्थिति परिवर्तन हो रही है उसका प्रभाव देश पर भी पड़ सकता है।
इस संबंध में इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि इस साल देश में सर्दियों के मौसम में सर्दी भी ज्यादा पड़ेगी और कुछ जगहों पर तापमान माइनस डिग्री तक चला जाएगा।
अल कहतानी ने बताया कि मौसम के हवाले से विस्तृत रिपोर्ट जारी हो जाने के बाद ही इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकता है कि इस साल सर्दियों के मौसम में सर्दी पिछले साल के मुकाबले में ज्यादा हो सकती है या फिर नहीं ?
राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रवक्ता ने गर्मियों के हवाले से बताया कि जिस तरह से दुनिया मौसमी परिवर्तन से गुजर रही है इससे देश का मौसम भी परिवर्तित हो रहा है उदाहरण के तौर पर गर्मियों के मौसम में असाधारण तापमान दर्ज किया गया है अल नारियां में गर्मी के दिनों में करीब 53 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। दमाम में गर्मियों के दिन में दिनों में पारा 50 डिग्री तक पहुंचा था।