हरम शरीफ के प्रशासन जहां हरम में आने वाले जायरीन के लिए बेशुमार सुविधाएं प्रदान करने में व्यस्त है वही मस्जिद अल हराम में जनाजे के मसले में भी अपनी विभिन्न सेवाओं को प्रदान कर रही है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा जनाजे की समस्या में पिछले दिनों नेतृत्व करने वाली इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन लगाई गई हैं।
प्रशासन के द्वारा बताया गया कि मस्जिद अल हराम में जनाजे के मसले में दिन में 24 घंटे सेवा प्रदान की जाती है ऊपर बताए गए समस्याओं में से एक के लिए हर वक्त एक नेता ड्यूटी पर तैनात रहता है जो कि जनाजा हासिल करने के अलावा समस्या के हल के लिए नेतृत्व करता है।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि जनाजे के मसले में लगाइ गइ स्क्रीन में जनाजे की नमाज की प्रक्रिया और मय्यत को दफनाने के सारे तरीके के अलावा मुसीबत पर सब्र करने व अन्य वाक्यांश प्रदर्शित की जाती हैं।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि जनाजे के मसले में 6 अलमारियां हैं जिनमें कि कुरान शरीफ के 250 से भी ज्यादा नुस्खे रखे गए हैं। इसके अलावा यहाँ पर अंग्रेजी उर्दू और इंडोनेशिया की भाषा में कुरान शरीफ का अनुवाद भी मौजूद है।