सऊदी अरब में सोने की कीमतों में फिर से तेजी पकड़ने लगी है और इसके साथ ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है अगर आप भी सऊदी में सोने की खरीददारी करने की सोच रहे है तो इस खबर को कुछ समय निकल कर जरूर पढ़ ले
26 अगस्त को 10 ग्राम 24 कैरट का दाम 2,122.50 रियाल है और भारतीय रुपयों में अगर बात करें तो इसका दाम 45,133 था
वहीँ 22 कैरट के 10 ग्राम का सोना 1,945.60 रियाल और भारतीय रुपयों में 41,372 है. वहीँ बात अगर कल गुरुवार की करें तो 21 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 185.25 रियाल था. 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम 211.71 रियाल जो आज महंगा होकर 212.20428 रियाल हो गया है.
22 कैरेट सोना 194.07 रियाल प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 158.78 रियाल प्रति ग्राम पर उपलब्ध था।वहीँ 8 ग्राम 21 कैरेट का सोना 1778.39 रियाल में बिका, जबकि इतने ही वज़न का 22 कैरेट का एक गिनी 1863.08 रियाल में बिका। दूसरी तरफ 24 कैरेट 8 ग्राम गिनी की कीमत 2032.45 रियाल थी.
आपको बता दे की भारतीयों को ये जानना चहिये कि पूरी दुनिया में केन्द्रीय बैंकों द्वारा की जाने वाली खरीद-फरोख्त भी है।
इन दिनों हर देश के सेन्ट्रल बैंक के साथ ऐसा होता है कि वहां सारा भंडारण नहीं होता है। जब भी ऐसा होता है तो इससे सोने की कीमतों में तेजी से अस्थिरता आ जाती है. यानी कि मांग देश के केन्द्रीय बैंकों से ही निकलती है।
जब मांग, उम्मीद की गई मांग से ज्यादा बढ़ जाती है तो केन्द्रीय बैंकों द्वारा सोने की कीमतों में इजाफा कर दिया जाता है। ऐसा कई बार बार देखा गया है और ये कीमतें बहुत हद तक बढ़ जाती हैं।
सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी, देश में गोल्ड ईटीएफएस के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर भी निर्भर करता है। जब गोल्ड ईटीएफ खरीदते हैं तो यह इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों के बढ़ने का कारण बनता है.