Connect with us

Saudi Arab

रोटी कपड़ा और मकान सभी की कीमतें छू रही आसमान, पेट्रोल डीज़ल हुए तीन गुना

1168051 664555545

सीरिया में खाने-पीने की सामग्री इंधन वगैरा पर इस समय भयंकर संकट मंडरा रहा है जिसके चलते रविवार के दिन बताया गया

कि रोटी की कीमत अब पहले के मुकाबले में दोगुनी हो चुकी है वही डीजल पेट्रोल के भाव इतनी तेजी से बढ़े हैं कि अब वह 3 गुना दाम में बिक रहे हैं।

Advertisement

aleppo jumbo reuters
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद की सरकार को 10 साल के लिए गृहयुद्ध और पश्चिम प्रतिबंध की वजह से पैदा होने

वाले वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।

syria bread 1625994127355 17a reuters

दमिश्क में वर्तमान काल में पैदा होने वाले वित्तीय संकट से निपटारा करने के लिए ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है

ताजा बढ़ोतरी में बताया गया है कि पिछले हफ्ते के पेट्रोल की कीमत में तेज़ी से वृद्धि हुई है, इसमें होने वाले 25% वृद्धि शामिल है।

Advertisement

2524646 1954103693 reuters

इस बुरे समय में सदमे को कम करने के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने हाल ही में एक फरमान जारी कर दिया गया है इस फरमान के तहत सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन में 50% तक बढ़ोतरी की गई है

और कम से कम महीने का वेतन 47000 पाउंड यानी कि ( 18 डॉलर ) से 71515 सीरिया पाउंड निर्धारित कर दिया गया है

 

Advertisement

1168051 664555545

जो कि सरकारी दर के मुताबिक 28 डॉलर का बनता है। राष्ट्रपति असद ने सरकारी क्षेत्र के और फ़ौज के पेंशन में भी करीब 40% तक की बढ़ोतरी कर दी है हालाकि यह बात स्पष्ट नहीं है कि यह सारी राशी कहाँ से आएगी।

Advertisement