सीरिया में खाने-पीने की सामग्री इंधन वगैरा पर इस समय भयंकर संकट मंडरा रहा है जिसके चलते रविवार के दिन बताया गया
कि रोटी की कीमत अब पहले के मुकाबले में दोगुनी हो चुकी है वही डीजल पेट्रोल के भाव इतनी तेजी से बढ़े हैं कि अब वह 3 गुना दाम में बिक रहे हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद की सरकार को 10 साल के लिए गृहयुद्ध और पश्चिम प्रतिबंध की वजह से पैदा होने
वाले वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।
दमिश्क में वर्तमान काल में पैदा होने वाले वित्तीय संकट से निपटारा करने के लिए ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है
ताजा बढ़ोतरी में बताया गया है कि पिछले हफ्ते के पेट्रोल की कीमत में तेज़ी से वृद्धि हुई है, इसमें होने वाले 25% वृद्धि शामिल है।
इस बुरे समय में सदमे को कम करने के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने हाल ही में एक फरमान जारी कर दिया गया है इस फरमान के तहत सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन में 50% तक बढ़ोतरी की गई है
और कम से कम महीने का वेतन 47000 पाउंड यानी कि ( 18 डॉलर ) से 71515 सीरिया पाउंड निर्धारित कर दिया गया है
जो कि सरकारी दर के मुताबिक 28 डॉलर का बनता है। राष्ट्रपति असद ने सरकारी क्षेत्र के और फ़ौज के पेंशन में भी करीब 40% तक की बढ़ोतरी कर दी है हालाकि यह बात स्पष्ट नहीं है कि यह सारी राशी कहाँ से आएगी।