सऊदी अरब के हज और उमरा उप मन्त्री डॉक्टर अब्दुल फताह मुशात के द्वारा हज परमिट को हासिल करने वालों से कहा गया है कि वह आने वाले 48 घण्टों के अन्दर कोरो’ना वायरस के खिलाफ वैक्सिन की ख़ुराक़ प्राप्त कर लें।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था कि वैक्सिन की दूसरी ख़ुराक़ ना लेने वाले उम्मीदवार लोगों के हज परमिट को रद्द कर दिया जाएगा।
सोमवार को मीना में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मीना से हज परमिट हासिल करने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग कोरो’ना वायरस के खिलाफ कोरोना वैक्सिन की दूसरी ख़ुराक़ जल्द से जल्द हासिल कर लें।
इसके लिए कहा गया है कि अपने किसी भी करीबी वैक्सिन सेन्टर में जाकर ख़ुराक़ हासिल कर लें। इसके लिए पहले से ही किसी तरह की बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी हज परमिट दिखा कर ही वैक्सिन की दूसरी खुराक हासिल की जा सकती है।
डॉक्टर मुशात के द्वारा बताया गया कि अगर हज के उम्मीदवारों के द्वारा दूसरी ख़ुराक़ नहीं ली गई तो इन लोगों के परमिट स्वचालित रूप से खुद बा ख़ुद रद्द हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हज के उम्मीदवारों को सिर्फ 48 घंटे के लिए मोहलत दी गई है जो कि पूरा हो जाने के बाद स्वचालित रूप से वैक्सिन ना लेने वालों के परमिट को स्वचालित रूप से रद्द बना देगी, जो लोग परमिट हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्होंने दूसरी ख़ुराक़ नहीं ली है ऐसे सभी लोगों के परमिट अपने आप ही रद्द हो जाएंगे।