Connect with us

Saudi Arab

वैक्सिन की दूसरी ख़ुराक़ ना लेने वाले हज उम्मीदवारों के परमिट हुए रद्द

Facebook Ad 1200x628 px 24

सऊदी अरब के हज और उमरा उप मन्त्री डॉक्टर अब्दुल फताह मुशात के द्वारा हज परमिट को हासिल करने वालों से कहा गया है कि वह आने वाले 48 घण्टों के अन्दर कोरो’ना वायरस के खिलाफ वैक्सिन की ख़ुराक़ प्राप्त कर लें।

saudi hajj 8b350230 d311 11ea bae0 701c4bed6ede 1614775140379

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था कि वैक्सिन की दूसरी ख़ुराक़ ना लेने वाले उम्मीदवार लोगों के हज परमिट को रद्द कर दिया जाएगा।

Advertisement

tag reuters.com2021 newsml LYNXNPEH5B052 12021 06 12T103159Z 1 LYNXNPEH5B052 RTROPTP 3 HEALTH CORONAVIRUS SAUDI HAJ

सोमवार को मीना में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मीना से हज परमिट हासिल करने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग कोरो’ना वायरस के खिलाफ कोरोना वैक्सिन की दूसरी ख़ुराक़ जल्द से जल्द हासिल कर लें।

214fc84c 38ed 4c56 91da
इसके लिए कहा गया है कि अपने किसी भी करीबी वैक्सिन सेन्टर में जाकर ख़ुराक़ हासिल कर लें। इसके लिए पहले से ही किसी तरह की बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी हज परमिट दिखा कर ही वैक्सिन की दूसरी खुराक हासिल की जा सकती है।

GettyImages 1228878614 1

डॉक्टर मुशात के द्वारा बताया गया कि अगर हज के उम्मीदवारों के द्वारा दूसरी ख़ुराक़ नहीं ली गई तो इन लोगों के परमिट स्वचालित रूप से खुद बा ख़ुद रद्द हो जाएंगे।

2456221 648449249
उन्होंने कहा कि हज के उम्मीदवारों को सिर्फ 48 घंटे के लिए मोहलत दी गई है जो कि पूरा हो जाने के बाद स्वचालित रूप से वैक्सिन ना लेने वालों के परमिट को स्वचालित रूप से रद्द बना देगी, जो लोग परमिट हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्होंने दूसरी ख़ुराक़ नहीं ली है ऐसे सभी लोगों के परमिट अपने आप ही रद्द हो जाएंगे।

Advertisement