सऊदी अरब में एक सऊदी महिला परेशान हालत में अदालत पहुंची और उसने अदालत से गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई कि तलाक हो जाने के बावजूद भी उसका पूर्व पति पिछले 5 सालों से ज्यादा समय से उसे बेहद परेशान कर रहा है।
महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पूर्व पति रोजाना मोबाइल पर गंदी-गंदी तस्वीरों और अश्लील मैसेज भेजता रहता है उसने बताया कि मैंने हर तरह से कोशिश की उसे समझाया और उसे रोका मगर वह यह सिलसिला खत्म करने को तैयार ही नहीं है।
अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत के द्वारा महिला के पूर्व पति को बुलवाया गया और उसने अपने खिलाफ लगाए हुए इल्ज़ामों को कुबूल भी कर लिया है और बताया कि मेरी नियत बुरी नहीं है मैं अश्लील ख्याल नहीं रखता हूं मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश है कि मैं अपनी पत्नी से दोबारा मिल जाऊं मैं उसके साथ ही रहना चाहता हूं हम दोनों की औलाद है जो कि हमारे अलग होने की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।
अदालत ने देखा कि पति की इस हरकत के पीछे कहीं ना कहीं उसकी एक नेक नियत छुपी हुई है इस वजह से स्टे आर्डर देने के साथ 1 महीने के लिए कैद की सजा सुनाई गई और 30 दिनों के अंदर फैसले के खिलाफ अपील करने की इजाज़त भी दी।