Connect with us

Saudi Arab

सऊदी महिला की गॉल्फ़ में भागीदारी से प्रभावित हुई शहजादी नोरा, कही यह बात

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T164904.082

सरदारी नोरा बिन मोहम्मद अल फैसल द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि सऊदी महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स बेहद जरूरी है क्योंकि इससे नए मौके प्रदान होते हैं।

2911041 614861439

शहजादी नोरा बिन्त मोहम्मद अल फैसल ने रॉयल ग्रीन गोल्फ और कंट्री क्लब के दौरे के दौरान महिलाओं के गोल्फ में हिस्सेदारी की समीक्षा की है गोल्फ क्लब के अपने पहले दौरे के दौरान शहजादी नोरा के द्वारा खुद भी गोल्फ क्लीनिक में भागीदारी की है।

Advertisement

corr 234 koo 234989

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादी नोरा का कहना था कि गोल्फ खेलने का अनुभव उनकी सोच से भी कहीं ज्यादा खुशगवार रहा है।

1229629510

शहजादी नोरा ने कहा कि गोल्फ खेलने के अनुभव के बाद मुझे यह एहसास हुआ है कि लोग क्यों गोल्फ के इतने ज्यादा दीवाने होते हैं। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स सऊदी महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है यह नए नए मौके उपलब्ध कराता है ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि सऊदी अरब की उन महिलाओं के लिए भी जिनके लिए स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काम के मौके पैदा किए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब में गोल्फ बहुत ही नया खेल है, और महिलाओं के आरामको टीम सीरीज में भागीदारी बेहद जरूरी है उन्होंने बताया कि सन 2020 में पहली महिला घुड़सवार सऊदी कप मुकाबले में शामिल होने के लिए सऊदी अरब आई हुई थी जो कि हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी लेकिन अब हमारे अपने पास नौजवान सऊदी घुड़सवार महिलाएं मौजूद हैं जिन्होंने या तो खुद ट्रेनिंग हासिल की हुई है और या फिर यह जॉकी क्लब के साथ काम कर रही हैं।

Advertisement