सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोनावायरस से बचाव के लिए यहां पर रहने वाले नागरिकों को विदेशी प्रवासियों को मुफ्त में वैक्सिन लगाने का सिलसिला अभी तक जारी है।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजेंसी के भागीदारी के साथ तवककलना एप्लीकेशन और स्वास्थ्य के क्षेत्र से एप्लीकेशन जारी की गई है। जिन पर कोरोना वैक्सिन के हवाले से नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के डाटा को अपडेट किया जाता है।
एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया है कि कोरोना वैक्सीन का रिकॉर्ड स्वास्थ्य एप्लीकेशन पर नहीं है क्या डायरेक्ट दुबई देश जा सकता हूं ?
इस हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैक्सिन के रजिस्ट्रेशन के लिए मंत्रालय की तरफ से विशेष पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर रिकॉर्ड अपडेट किया जाता है।
स्वास्थ्य एप्लिकेशन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड अपडेट ऐसी स्थिति में किया जाता है। जब मंजूर किए गए एजेंसी से वैक्सीनेशन कराई गई हो और इसका सर्टिफिकेट भी मंजूर की गई एजेंसी से ही जारी होता है। अच्छी बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्वास्थ्य एप्लीकेशन पर अपलोड कर दिया जाता है।
खयाल रहे कि ऐसे लोग जिन्होंने देश में वैक्सिन नहीं लगवाई है वह किसी ऐसे देश में 14 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद ही देश में आ सकते हैं जहां से देश में आने पर पाबंदी नहीं है हालांकि आने से 72 घंटे पहले पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होती है।